तेज रफ़्तार बुलेट से पहले दो कार को ठोका…फिर सोनेट कार और स्कूटर से दोस्तों ने आकर कार मालिकों की लाठी,डंडा और बेसबाल से कर दी बेदम पिटाई….मारपीट कर खुलेआम गुंडागर्दी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार…
➡️ वाहन एक्सीडेंट उपरांत मारपीट घटना के फरार आरोपी गिरफ्तार।
➡️थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत टैगोर नगर मे दिनांक 01.07.2024 को हुआ था विवाद
➡️आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 221/2024 धारा 281,191(2),191(3) 333,296,351,115(2), 324(4), 324(5) भा.न्या. स. 2023 के तहत किया गया है अपराध पंजीबद्ध।
घटना में पूर्व 2 आरोपी एवं 1 अपचारि बालक को किया गया है गिरफ्तार
अब तक कुल 4आरोपी एवं 1 अपचारि बालक को किया जा चुका है गिरफ्तार
रायपुर / दिनांक 01.07.2024 के रात्रि लगभग 8:00 बजे को प्रार्थी ऋषभ कटारिया अपने भतीजा का जन्मदिन के अवसर पर रिश्तेदार एवं बच्चे जन्मदिन मनाने अपने घर बुलाए थे, मेहमानों की गाड़ी बाहर खड़ी थी। इस गाड़ी में से स्कोडा कार क्रमांक CG 04 NU8764 तथा वरना कार क्रमांक CG 04NU 5198 बाहर खड़ी थी। तभी तेज एवं लापरवाही पूर्वक बुलेट क्रमांक CG04NH3974 का चालक अपनी वहान से स्कोडा कार एवं वरना कार दोनों को ठोकर मारकर गिर गया। उनके बुलेट से दोनो कार को नुकसान पहुंचा,जिसे प्रार्थी द्वारा उठाया गया और उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम मोक्ष राय बताया।घटना से हुए नुकसान की वजह से उसे अपने पास रखा, उनके पिता को बुलाने कहने पर उसके मोबाइल से उसे बात करने बोला तो वह 1 नंबर पर उसने फोन किया और वह सभी वहीं पर इकट्ठा होकर इंतजार करने लगे। 10-15 मिनट बाद 7-8 दोस्त सोनेट कार क्रमांक CG04PS5374 और 1 स्कूटर में सवार होकर आए,आते ही प्रार्थी के परिवार को अश्लील गंदी गाली गलौज गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर किया सोनेट कार में रखे बेसबॉल, डंडे एवं रॉड से मारपीट करना चालू कर दिए।मारपीट करते देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, उक्त आरोपियन द्वारा मारपीट करते हुए प्रार्थी ,उनके परिवार के सदस्यो एवं बीच बचाव में आए लोगों को भी मारपीट करने लगे l जिसमें प्रार्थी एवं बचाव में आए 4-5 सदस्यों को भी सिर,हाथ,पैर एवं अन्य जगहों पर चोट आया। कैसे भी करके सभी लोगों द्वारा उक्त लड़कों को पकड़ने का प्रयास करने लगे, जिसमे तीन लड़के को पकड़ कर रखा गया एवं अन्य लड़के वहां से भाग गए। पकड़े गए लड़के को नाम पूछने पर अपना नाम मोक्ष राय,संजू भारती एवं अपचारी बालक बताएं।घटना की सूचना पर तत्काल पेट्रोलियम टीम थाना प्रभारी घटनास्थल पर उपस्थित आए। तत्काल रिपोर्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त किया सोनेट कार CG04 PS5374 ,बुलेट, मोटर सायकल स्कूटर, बेस बाल एवं राड जप्त किया गया है….
गिरफ्तार आरोपी
मोक्ष राय पिता अनंत राय उम्र 19 वर्ष साकिन बी ब्लॉक 102 रॉयल टावर पचपेड़ी नाका थाना टिकरापारा रायपुर,संजीव भारती पिता संजय भारती उम्र 18 वर्ष सेकंड राधा कृष्ण मंदिर के पीछे संजय नगर थाना टिकरापारा रायपुर.3. अपचारी बालक
घटना में फरार आरोपी का लगातार पतासाजी किया गया जिसमें फरार आरोपी
रजत मेश्राम पिता मिलन मेश्राम उम्र 26 वर्ष साकिन सूर्य नगर गोगाव थाना गुढ़ियारी रायपुर और गर्व शर्मा पिता गौरव शर्मा उम्र 18 वर्ष साकिन ग्रीन अर्थ थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।