त्यौहारी सीजन में बैंक रहे बंद,जमा मशीनें और ATM भी खराब,कैश डालने और निकालने के लिए लोग परेशान हाेते रहे

एसबीआई के ज्यादातर कैश डिपॉजिट मशीनें खराब
बिलासपुर। शहर के ज्यादातर एटीएम और जमा मशीनें त्यौहारी सीजन में बंद हो गए। दिवाली और राज्योत्सव के अवसर पर गुरुवार और शुक्रवार को जहां सभी बैंक बंद रहे तो जमा मशीनें भी खराब रहीं। एसबीआई, आईडीबीआई और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की मशीनें त्योहार के दिन बंद रहने से लोगों को नोट जमा करने में खास ताैर पर परेशानी उठानी पड़ी। कई जगहों पर एसबीआई की कैश डिपॉजिट मशीन भी खराब होने से लोग छुट्टी पर पैसा भेजने के लिए भटकते रहे। सीडीएम मशीनें आफलाइन के साथ ही आउट आफ सर्विस बताती रहीं।
एसबीआई के बिलासपुर सबसे ज्यादा ग्राहक हैं। लीड बैंक होने के कारण उसपर जिम्मेदारी भी ज्यादा है। ग्राहकों की संख्या ज्यादा होने से वे सुविधा भी ज्यादा खोजते हैं, लेकिन बैंक लोगों की जरूरतों के हिसाब से मशीनें उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है। हालात यह हैं कि एसबीआई के ज्यादातर कैश डिपॉजिट मशीन खराब है। लाइन में लगे बिना पैसा जमा करने की सोच रखने वाले लोगों को पैसा जमा करने के लिए भटकना पड़ रहा है। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि कई जगहों की शिकायत है। कैश डिपॉजिट मशीन के जगह रिसाइकलर लगाना है। इसके लिए कंपनी को ऑर्डर दिया हुआ है।
सभी जगहों की मशीनें खराब
हाईकोर्ट रोड स्थित एसबीआई मेन ब्रांच की कैश डिपॉजिट मशीन खराब मिली। यहां कैश जमा करने पहुंचे विकास तिवारी ने बताया कि वे पास के ई-कार्नर भी गए थे। उनका भाई भिलाई में पढ़ाई कर रहा है। पैसे की मांग किया था, जमा करने आए, लेकिन मशीन खराब मिली। सरकंडा की मशीन में तो राशि जमा करने के लिए डाले गए एटिएम फंस गए। बड़ी मुश्किल से गार्ड और टोल फ्री नंबर पर काल करने पर एटीएम तो बाहर निकला लेकिन पैसे जमा नहीं हो सके। नेहरू चौक की जमा मशीन पिछले तीन दिन से आफलाइन बता रही है।
एसबीआई के कैश डिपॉजिट मशीन खराब
जूना बिलासपुर के संदीप गुप्ता के भाई कोटा में पढ़ाई कर रहे हैं। छुट्टी था तो वे भाई को पैसा भेजने के लिए एसबीआई के पुराना हाईकोर्ट रोड स्थित मेन ब्रांच, ई-कार्नर के बाद पुराना बस स्टैंड स्थित एसबीआई के ब्रांच में पहुंचे जहां उनका पैसा जमा हो सका। उन्होंने बताया कि इतना घूमने के दौरान उन्हें कई ऐसे लोग भी मिले जो मुंगेली रोड में पीडब्ल्यूडी ऑफिस और इंदू चौक के मशीन खराब बताए।
आईडीबीआई अग्रसेन चौक का एटीएम खराब
इमलीपारा के रहने वाले राजेश गोस्वामी का आईडीबीआई में खाता है। वे अग्रसेन चौक स्थित एटीएम में पैसा निकालने पहुंचे थे, यहां एटीएम खराब है। उनकी मां की तबीयत खराब थी, वे पास के बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में भी गए लेकिन पैसा नहीं था।