दुःख भंजन हनुमान सेवा समिति सरकंडा चटर्जी गली बिलासपुर ने किया शहर के सबसे बड़े हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम…..दिखा उत्साह उमंग और जोश…भक्तो की रही भीड़…..
कैलाश यादव खासखबर बिलासपुर/ हनुमान जयंती के दिन बड़े उत्साह,उमंग और जोश जज्बा के साथ मनाया गया….लेकिन सरकंडा में आयोजित होने वाले हनुमान जयंती को लेकर अलग माहौल बना रहा…जिसकी चर्चा जोरो से हो रही है….दरसल सरकंडा चटर्जी गली में हनुमान जन्मोत्सव का अयोजन किया गया..जिसमे ( रायगढ़ वाले राजा ; नितिन दुबे ;) द्वारा भजन की प्रस्तुति की गई जिसमे शहर एवम गांव के हर क्षेत्र से भक्त जन सामिल रहे
अयोजन करता ( रिशु ठाकुर एवं रोहित शर्मा )ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर महाआरती व हनुमान चालीसा पाठ एवम 2100 लोगों को बैठा कर भोजन कराया गया
समिति के सदस्यों से हुआ अयोजन सफल
अवि ठाकुर ,सागर यादव, हर्ष गुप्ता,सोमी ध्रुव, राहुल मिश्रा, आयुष,पवन यादव, वीरेंद्र सिंह ठाकुर,ऋषभ भोसले, शियांशु अग्रवाल ,साजिद खान , दीपक रजक, सौरभ यादव , संदीप गुरु, अखिल , राज पाली , दिव्यांशु, रौनक,मोंटी, सागर, पंकज रजक, !! अयोजन करता ( रिशु ठाकुर एवं रोहित शर्मा )ने बताया कि सभी बड़े एवं छोटे भाइयों के कड़ी मेहनत से हुआ अयोजन सफल रहा
।आयोजन को सफल बनाने मे यादव ट्रेडर ,राइट चॉइस,राज कंस्ट्रक्शन,मॉडर्न एजुकेशन स्कूल
प्रहरी सिक्योरिटी सर्विसेस,कमला श्री रिसोर्ट
,प्रजाराज्यम ,मिल्क्याना स्पॉन्सर्ड का महत्वपूर्ण योगदान रहा।।