देर से स्कूल आकर मोबाइल में व्यस्त रहने वाले शिक्षक की रोकी गई वेतन वृद्धि
– शिक्षक के खिलाफ ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया था कि शिक्षक देर से स्कूल आते हैं और पढ़ाना छोड़ मोबाइल चलाते रहते है। बच्चों से भी शिक्षक काम करवाते हैं। शिकायत की जांच तहसीलदार की टीम बनवाकर की गई। जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर शिक्षक के एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई है।
कोरबा। स्कूल देरी से आना, मोबाइल पर व्यस्त रहना और बच्चों से काम कराना एक शिक्षक को महंगा पड़ गया। डीईओ ने गोकनई स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक अर्जुन कुमार चौबे पर कार्रवाई करते हुए एक वेतनवृद्धि रोक दिया है।
मामला विकासखंड पाली के ग्राम पंचायत धौराभांठा में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला गोकनई की है। ग्रामीणों ने 28 जुलाई को पाली एसडीएम से शिकायत की थी। ग्रामीणाें ने बताया था कि शासकीय प्राथमिक शाला गोकनई में पदस्थ सहायक शिक्षक अर्जुन कुमार चौबे समय पर कक्षा में नहीं पहुंचते। ड्यूटी के दौरान मोबाइल व्यस्त रहते हैं और बच्चाें को पढ़ाने के बजाए काम कराते हैं। एसडीएम ने मामले में संज्ञान लिया और जांच टीम बनाई। टीम ने ग्रामीणों का बयान दर्ज किया। बच्चों के शैक्षणिक स्तर एवं शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के रजिस्टर का अवलोकन किया। इस आधार पर टीम ने शिकायत को सही पाया। तहसीलदार ने जांच रिपोर्ट एसडीएम को दिया। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीईओ ने सहायक शिक्षक अर्जुन चौबे को कार्य में लापरवाही मानते हुए यह गलती दोबारा नहीं होने की चेतावनी दी।
साथ ही अर्जुन कुमार चौबे सहा.शि.एल.बी. शा.प्रा.शाला गोकनई, वि.खं. पाली को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन करने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत भविष्य में गलती की पुनरावृत्ति नहीं करने की चेतावनी के साथ इनका एक वेतनवृद्धि भी असंचयी प्रभाव से रोका गया है।