धमकाकर 60 लाख वसूल करने एवं धोखे से जमीन रजिस्ट्री कराने वाले गिरोह के खिलाफ अपराध दर्ज
डरा-धमकाकर करीबन 60 लाख रूपये अवैध रूप से वसूले
मुंगेली। मुंगेली के आयुष प्रताप सिंह उर्फ समीर ठाकुर एवं 5 अन्य व्यक्तियों ने डरा-धमकाकर छलपूर्वक जमीन पर कब्जा कर लिया।इतना ही नहीं धमकी देने वाले ने फर्जी तरीके रजिस्ट्री तक करवा ली।जिसकी शिकायत थाना में दर्ज कराई गई है।
मुंगेली पुलिस ने बताया कि आवेदक एवं आवेदक की माता की जमीन की अपने साथी के नाम जबरन रजिस्ट्री करायी गयी तथा चेक एवं बैंक ट्रांजेक्शन के माध्यम से डरा-धमकाकर कुल करीबन 60 लाख रूपये अवैध रूप से डरा-धमकाकर छलपूर्वक वसूल किया गया। प्रार्थी सिद्धार्थ बैद पिता स्व. अशोक कुमार बैद उम्र 21 वर्ष निवासी गोल बजार गांधी वार्ड मुंगेली के लिखित आवेदन पर आरोपियों आयुष प्रताप सिंह उर्फ समीर ठाकुर एवं 05 अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 96/2025 धारा 318(4), 308(2)3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।