धारदार चाकू दिखाकर लोगो मे भय उत्पन्न करने वाले आरोपी पर तखतपुर पुलिस की कार्यवाही

बिलासपुर । थाना तखतपुर में दिनाँक 16.10.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम बीजा सिद्ध बाबा मंदिर के सामने में एक व्यक्ति हाथ में बटनदार चाकू दिखाकर मंदिर आने जाने वालों को लोगों को डरा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी ने तत्काल टीम रवाना किया। मुखबीर के बताये स्थान ग्राम बीजा सिद्ध बाबा मंदिर के पास जाकर रेड किया गया जहाँ पर एक व्यक्ति हाथ में बटनदार लाहे का गुप्ती (चाकू) लहराते लोगों को डरा धमका रहा था जिससे धारदार चाक़ू को जप्त कर उससे नाम पता पूछने पर अपना नाम विकश उर्फ राज सिंह ठाकुर पिता दुलास सिंह ठाकुर उम्र 26 साल निवासी ग्राम बीजा का होना बताया। उक्त व्यक्ति के ख़िलाफ़ धारा 25.27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
ऐसे गुंडा प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाएगी एवं इनको गुंडा बदमाश की सूची में भी जोड़ा जाएगा।