Blog

धीवर समाज बिलासपुर जिला अध्यक्ष बने राजेन्द्र धीवर

खासखबर बिलासपुर / सीपत ,,,,छत्तीसगढ़ धीवर समाज बिलासपुर परगना का आम चुनाव ग्राम सेमरताल के चंदैनी गोंदा मैदान में विगत दिनों में संपन्न हुआ। जिसमें 42 गांवों से समुदाय के लोग सम्मिलित – हुए। चुनाव में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष का चुनाव निर्वाचन पद्धति से किया गया। जिसमें अध्यक्ष के लिए 4 उम्मीदवार, कोषाध्यक्ष के लिए 11, सचिव के लिए 17 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। पदाधिकारियों के चुनाव कार्यक्रम में धीवर समाज के 33 पदाधिकारी उपस्थित रहे। आयोजन में छग धीवर समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश धीवर, महासचिव रामलाल पैदरिया और कोषाध्यक्ष पवन कुमार धीवर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य कार्यक्रम चुनाव के पहले पूर्व पदाधिकारियों व वरिष्ठ स्वजातियों ने संगठन के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य चुनाव अधिकारी परमेश्वर फुटान, पीठासीन अधिकारी गजानंद निषाद की उपस्थिति में यह सम्पन्न कराया गया उक्त जानकारी चुनाव अधिकारी के द्वारा दी गई। फिर मतदान प्रारम्भ किया गया। जिसमें सभी 42 गांवों से आए समुदाय के लोगों ने मतदान किया। जिसमें अध्यक्ष के लिए सर्वाधिक वोट राजेंद्र धीवर को मिला। सचिव के लिए पवन धीवर को, कोषाध्यक्ष के लिए सतीश धीवर को सार्वाधिक मत प्राप्त हुए। ये तीनों 2010 से अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के पद पर आसीन थे। अध्यक्ष पद चुनाव जितने के बाद के बाद राजेंद्र धीवर ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास, सामाजिक एवम रचनात्मक कार्य को सतत बनाएं रखने व समाज के प्रतिभावान छात्रों के लिए को आगे लाने का हमेंशा प्रयासरत रहूंगा समुदाय के लोगों ने इन पर फिर से भरोसा जताया है। सभी विजयी पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर धीवर समाज के प्रबुद्धजन काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *