Blog

नईदुनिया के संपादक डा. सुनील गुप्ता के निवास पहुंचे पूर्व डिप्टी CM सिंहदेव

BILASPUR/ छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव गत दिवस चुनिंदा समर्थकों व कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ नईदुनिया के संपादक डा सुनील गुप्ता के तेलीपारा स्थित निवास पहुंचे। पूर्व डिप्टी सीएम ने डा गुप्ता को उनके पिता एमएल गुप्ता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की व परिवार को दुख सहने की ईश्वर से कामना की। उन्होंने डॉ गुप्ता को ढांढस भी बंधाया।
नईदुनिया के संपादक डा सुनील गुप्ता के पिता का कुछ दिनों पूर्व निधन हो गया है। उनके निधन के बाद से शोक संवेदना व्यक्त करने छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री व पूर्व मंत्रियों के अलावा अधिकारियों व शुभचिंतकों का आना-जाना लगा हुआ है।

इसी कड़ी में रविवार को पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव डा गुप्ता के निवास पहुंचे। उनके साथ बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक शैलेष पांडेय,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी,पीसीसी के पूर्व सचिव पंकज सिंह, मोनू अवस्थी सहित समर्थकों की मौजूदगी रही । पूर्व डिप्टी सीएम व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणों की वजह से डा गुप्ता से उनकी व्यक्तिगत मुलाकात नहीं हो पाई थी। घटना के बाद फोन से अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित कर दी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *