Blog

नशीली दवाइयों का जखीरा पकड़ने में पुलिस कप्तान से दो CSP हुए पुरस्कृत

नशीली दवाओं के अवैध व्यापार के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही,अधिकारी,कर्मचारी हुये पुरूष्कृत

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने 26 सितंबर को नाबालिग साहिल कुर्रे से 600 नग अल्प्राजोलाम नशीला टेबलेट तथा कल्पना कुर्रे से कुल 296 नग नशीला टेबलेट नाईट्राजेपाम बरामद कर सिविल लाईन थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।जांच में यह तथ्य उजागर किया गया कि गिन्नी जांगड़े उर्फ गोदावरी नामक महिला के द्वारा नशीली दवाओं की बिक्री कराई जा रही है। नशीले पदार्थों की आपूर्ति के स्त्रोत तक पहुंचने के लिये आसूचना तंत्र सक्रिय कर 21 अक्टूबर को गिन्नी जांगड़े उर्फ गोदावरी की मुंहबोली बेटी सृष्टि उर्फ मोटी को एक्टिवा में परिवहन करते हुये 150 एम्पुल ब्रुफोनाफिन इंजेक्शन व विक्रय की राशि 5500 रूपये, एप्पल मोबाईल, पेन कार्ड सहित पकड़ा गया ।
जिसमें सिविल लाईन थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की गई। नशे के इस अवैध व्यवहार की मुख्य सूत्रधार गिन्नी उर्फ गोदावरी को बेनकाब कर इस प्रकार अर्जित अवैध धनराशि से जमीन, मकान एवं वाहन खरीदना उजाकर कर कार्यवाही की गई है। सामाजिक बुराई नशाखोरी के उन्मूलन हेतु इस कार्यवाही की सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने सिटी कोतवाली सीएसपी अक्षय प्रमोद साबद्रा, सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह को प्रशंसा-पत्र प्रदान किया है। इसके साथ ही बिलासपुर पुलिस ने नशे के विरूद्ध की गई इस प्रभावी कार्यवाही में लगन एवं परिश्रम से कर्तव्य निष्पादन पर एसआई अवधेश सिंह, एसआई अमृत साहू, आरक्षक राकेश बंजारे और मुकेश वर्मा को उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरूस्कार से पुरष्कृत किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *