Blog

नशीले इंजेक्शन के अवैध कारोबार से कई राज्यों में बनाई करोड़ों की संपत्ति

आरोपी की गिरफ्तारी के 13 दिनों के भीतर ही पुलिस ने कोर्ट से करवाई जब्त

नशे के अंतर्राज्यीय तस्कर संजीव छाबड़ा उर्फ सुच्चा को पुलिस ने 13 दिनों पहले जबलपुर से हुआ था गिरफ्तार

पुलिस ने 13 दिनों के भीतर ही आरोपी की अन्य राज्यों में बनाई गई करोड़ों की संपत्ति को जब्त

बिलासपुर। नशे के सौदागर के द्वारा बीस वर्ष से नशीली दवाओं के कारोबार से करोड़ों रुपए कमाया गया। पुलिस के डर से आरोपी जबलपुर और नागपुर में रहकर खुद को कंस्ट्रक्शन कारोबारी बता देशभर में नशे का कारोबार संचालित कर प्रॉपर्टी बनाता रहा। पिछले दिनों बिलासपुर पुलिस ने जबलपुर से नशा तस्कर संजीव कुमार छाबडा उर्फ सुच्चा सिंह को गिरफ्तार किया था। आरोपी की गिरफ्तारी की 13 दिनों के अंदर ही आरोपी के द्वारा देश के कई शहरों और अन्य राज्यों में बनाई गई करोड़ों की संपत्ति को सफेमा कोर्ट से पुलिस ने अटैच करवाने की कार्यवाही की है।


नशे के सौदागरों और तस्करों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर इंड टू इंड कार्यवाही की जा रही है। नशे के सौदागरों और तस्करों के द्वारा अर्जित अवैध संपत्ति को अटैच करने और नशा तस्करों की जड़ तक पहुंच उसे खोखला करने में बिलासपुर पुलिस जुटी हुई है।

इसी क्रम में नशीले इंजेक्शन के अंतरराष्ट्रीय तस्कर संजीव कुमार छाबड़ा उर्फ सुच्चा को बिलासपुर पुलिस ने 13 दिनों पहले जबलपुर से गिरफ्तार किया था। आरोपी 2004 से नशे के कारोबार में संलिप्त है। नशीले इंजेक्शन की सप्लाई के मामले में आरोपी के खिलाफ जिले में कोनी तार बहार कोतवाली सरकंडा सिविल लाइन और तखतपुर थाने में संजीव उर्फ सूचक के खिलाफ अपराध दर्जहै।

बिलासपुर पुलिस की नजरों में आने पर आरोपी नागपुर चला गया था और वहीं से अपने नशे के कारोबार को संचालित करने लग गया था। बिलासपुर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए नागपुर की गई थी पर वह पुलिस को चकमा देकर जबलपुर भाग गया और वहां लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी खोल के बैठ गया।

नशीली दवाओं के कारोबार का मास्टरमाइंड संजीव छाबड़ा उर्फ सुच्चा

आरोपी बिलासपुर के सिविल लाइन और सरकंडा थाने के दो मामलों में फरार चल रहा था। जब नशे के खिलाफ मुहिम चली तो इसमें सामने आया कि नशीली दवाओं के कारोबार का मास्टरमाइंड संजीव छाबड़ा उर्फ सुच्चा है। आरोपी प्रदेश से बाहर रहकर प्रदेश में नशीली दवाओं की सप्लाई करता है। आरोपी के गिरफ्तारी के लिए सिविल लाईन सीएसपी निमितेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम जबलपुर भेजी गई थी। पुलिस टीम ने वहां जोमैटो और फ्लिपकार्ट का डिलीवरी बाय बन कर आरोपी पर नजर रखी। आरोपी वहां भव्य मकान और दुकान बनवा रहा था। पुलिस टीम ने आरोपी के प्लंबर को पहले पड़ा और उसे लेकर आधी रात आरोपी के घर में दबिश दी और उसे गिरफ्तार किया।

नशीली दवाओं के कारोबार से कई राज्यों में बनाई करोड़ों की संपत्ति

पूछताछ में पता चला कि नशीली दवाओं के व्यापार से आरोपी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के अलावा मध्यप्रदेश के जबलपुर, महाराष्ट्र के नागपुर, हरियाणा के फरीदाबाद में करोड़ों की संपत्ति बनाई थी। सफेमा कोर्ट में आरोपी की संपत्ति चिन्हित कर अटैच करवाने की जवाबदारी एसपी रजनेश सिंह ने सिविल लाईन सीएसपी निमितेश सिंह को दी थी। इसके बाद पुलिस टीम ने अथक मेहनत कर पिछले 13 दिनों में आरोपी की संपत्ति को चिन्हित किया। फिर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत जब्ती की कार्यवाही की गई।

आरोपी संजीव कुमार छाबडा फाईनेशियल इंनेवेस्टीगेंशन में बनाई संपत्ति का विवरण

क्रमांक संपत्ति का स्वामी/मालिक संपत्ति का विवरण:–

1 संजीव कुमार छाबडा उर्फ सूच्चा निवासी कंसा चैक टिकरापारा बिलासपुर छ0ग0 प्लाट मौजा परसवारा जबलपुर कुल जमीन 4190 वर्ग फीट पर निर्माणधीन मकान व दुकान जिसकी किमत कुल 65 लाख रूपया

2 संजीव कुमार छाबडा उर्फ सूच्चा निवासी कंसा चैक टिकरापारा बिलासपुर छ0ग0 ग्राम मौदा नागपुर महाराष्ट्र में कुल 4 दुकान व 1 जमीन

3 संजीव कुमार छाबडा उर्फ सूच्चा निवासी कंसा चैक टिकरापारा बिलासपुर छ0ग0 हरियाण के फरीदाबाद में प्रापर्टी का सौदा का इकरारनामा 1 करोड 34 लाख रूपये में किया था जिसका एडवांश 20 लाख दिया गया है।

4 संजीव कुमार छाबडा उर्फ सूच्चा निवासी कंसा चैक टिकरापारा बिलासपुर छ0ग0 एंजलब्रोकिंग इंन्वेस्टमेंट में खरीदा गया शेयर वर्तमान शेयर वैल्यू कुल 4,96,000 रूपये।

5 संजीव कुमार छाबडा उर्फ सूच्चा निवासी कंसा चैक टिकरापारा बिलासपुर छ0ग0 यूनियन बैंक के खाता क्रमांक 713802010005914 में होल्ड रकम 3,95,260 रूपये फ्रीज कराया गया।
13 संजीव कुमार छाबडा के द्वारा अपनी बहु मुस्कान छाबडा के खाते में रकम ट्राॅस्फर किया गया था। बंधन बैंक के खाता क्रमांक 20200062603506 में 3,72,657 रूपया फ्रीज कराया गया।

आरोपी के द्वारा नशीली दवाई सप्लाई करने का तरीका

आरोपी संजीव कुमार छाबडा के द्वारा नशीली दवाई टेबलेट 7200 नग वर्ष 2018 पर थाना कोतवाली जिला बिलासपुर के द्वारा पकडा गया जिसे प्रकरण में गिरफ्तार किया गया जो आरोपी पुलिस के भय व डर से बिलासपुर शहर को छोडकर अपना ठिकाना ग्राम मौदा नागपुर महाराष्ट्र में अपने आपको कान्ट्रेक्टर बताते हुऐ नागपुर से नशीली दवाईयो को बेचने के लिये बिलासपुर शहर के बंटी गहेरवार की पत्नि अकांक्षा लासरे, अंजली गेंदले व भाठापारा के बुगाला उर्फ बृजलाल कुर्रे इसी प्रकार तखतपुर, रायपुर, बालाघाट, में नशीला दवाई बेचने के लिये अपने सप्लायरो से फोन पर बात कर अपने एकाउंट के माध्यम से नगदी रकम लेकर उन्हे नशीली दवाई बस एवं पार्सल के माध्यम से भेज कर शहर में नशीली दवाईयो का बेचा जाता था जिससे प्राप्त रकम को जमीन व शेयर मार्केट में रकम को लगाता था।

आरोपी के द्वारा अर्जित संपत्ति को वैध करने का तरीका

आरोपी संजीव कुमार छाबडा के अलग-अलग बैंको में खाते थे जिसमे वह नशीली दवाई के सप्लायरो से नशीली दवाई की बिक्री से प्राप्त रकम को नगदी के रूप में अपने व अपने अन्य साथी के खातो में रकम को डलवाता था। तथा उक्त रकम को छिपाने के उदेश्य से आरोपी के द्वारा छाबडा कन्शट्रक्शन के नाम से बिलासपुर टिकरापार पर फर्म तैयार किया था जो फर्म की जाॅच करने पर पाया गया कि उक्त नाम की कोई फर्म टिकरापारा पर नहीं है। जिसका आयकर विभाग से जानकारी लिया गया तो पता चला उक्त फर्म में कोई व्यावसाय नहीं है परन्तु फर्म के एकाउंट पर करोडो रूपये का लेन-देन किया गया है तथा अलग-अलग राज्यो में दुकान,जमीन,निर्माणधीन मकान, तैयार किया गया है।

नशीली दवाईयों को बस एवं पार्सल के माध्यम से भेजवाकर रकम को नगद रूप मे अपने एकांउट पर लेता था

उक्त गिरफ्तार आरोपी संजीव कुमार छाबड़ा के अलग अलग खातों का जांच करने पर पाया की आरोपी के द्वारा छत्तीसगढ के अलग अलग जिले में नशीली दवाईयों को बस एवं पार्सल के माध्यम से भेजवाकर रकम को नगद रूप मे अपने एकांउट पर लेता था जिसका खातो में करोड़ो का लेन देन का हिसाब पाया गया गया है। आरोपी संजीव कुमार छाबड़ा के द्वारा रकम को अपने माता पिता व भाई व भाई बहू के खातों मे रकम को डालकर और उसी रकम को अपने खातों पर रकम को वापस लेकर उक्त रकम से करोड़ो की सम्पत्ती बनाया था । जिसकी टीम के द्वारा प्रापर्टी व खाते की रकम की पहचान कर कार्यवाही हेतु सफेमा कोर्ट मुम्बई महाराष्ट्र पर कार्यवाही किया गया है।

आरोपी के खिलाफ दर्ज प्रकरण

1 कोनी 164/2007 20बी एनडीपीएस एक्ट 2553 नग नशीला इंजेक्शन

2 तारबाहर 117/2009 21 एनडीपीएस एक्ट 1500 नग नशीला इंजेक्शन

3 तारबाहर 126/2013 20बी एनडीपीएस एक्ट 9600 नग नशीली इंजेक्शन व टेबलेट

4 कोतवाली 370/2018 21एनडीपीएस एक्ट 7200 नग नशीले टेबलेट

5 सरकण्डा 258/2023 21,22, एनडीपीएस एक्ट 102 नग इंजेक्शन व 20 कोडिंग युक्त सिरप

6 सिविल लाईन 162/2023 21,22,29 एनडीपीएस एक्ट 1645 नग एवील इंजेक्शन

7 सिविल लाईन 1004/2024 21,22,29 एनडीपीएस एक्ट 22752 टेबलेट 4200 नशीला इंजेक्शन ।

8 थाना तखतपुर 465/2024 21,22,29 एनडीपीएस एक्ट 854 नग इंजेक्शन ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *