नहर में डूबने से बालक की हुई मौत….गोताखोरों की मदद से बालक के शव को किया गया बरामद….जांच में जुटी पुलिस
खासखबर जांजगीर-चांपा: दिनांक 14.03.2024 को दोपहर में बालक रितेश बघेल पिता दीपक बघेल उम्र 07 साल 08 माह निवासी पुराना सिंचाई कलोनी जांजगीर जो मुख्य नहर जांजगीर के पानी में डूबने की सूचना थाना जांजगीर पुलिस को मिलने पर तत्काल जांजगीर पुलिस द्वारा बालक की पतासाजी की जा रही थी। आज दिनांक को सुबह जांजगीर पुलिस द्वारा थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम अवरीद बड़े नहर के पानी से स्थानिय गोताखोरों की मदद से बालक के शव को सुबह बरामद कर मर्ग थाना नवागढ़ क्षेत्र होने से 0/24 जा. फ़ौ.कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया है। जाच जारी है,
बालक की पातासाजी पूरे अभियान में निरी. प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, निरीक्षक सत्यकला रामटेके थाना प्रभारी नवागढ़ एवं जांजगीर पुलिस टीम तथा नगर सेना जांजगीर गोताखोर टीम तथा बच्चों के परिजनों द्वारा लगातार प्रयास किया गया सभी का विशेष योगदान रहा