नाबालिक बालक को रास्ता रोककर शराब पीने के लिए मांगे पैसे….पैसा नहीं दिया तो धारदार वस्तु से किया वार…

अप.क्र. – 915/2024, धारा – 126(2),296,115(2),351(2),118(1),119(1) बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट
क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार
घटना कारित कर आरोपी हो गये थे फरार
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।
रायपुर / नाबालिक प्रार्थी ने दिनांक 10.08.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.08.2024 के रात्रि करीब 10.30 बजे वह गैरेज से अपने घर जा रहा था जबड़ानाला के पास पहुंचा था कि आशुतोष साहू उर्फ शूटर एवं प्रकाश निर्मलकर इसे रूकवाये और शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगे। जिन्हे पैसा देने के लिए मना करने पर आरोपियों द्वारा मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुये किसी धारदार वस्तु से इसके पीछे में मारा है। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना के संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिनके निर्देशानुसार ASP उमेश कश्यप एवं CSP सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा TI तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश कर आरोपी आशुतोष साहू उर्फ शूटर एवं प्रकाश निर्मलकर को घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया। जिन्हे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।