Blog

नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफतार

आरोपी को विधीवत् गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

बिलासपुर। मस्तूरी थाना के मल्हार पुलिस सहायता केंद्र आकर पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज कराई कि 9 जनवरी को उसकी नाबालिक बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर भगा कर ले गया है। सूचना पर पुलिस ने गुम इंसान अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया था। इसी बीच पुलिस अपहरण हुए बालिका के बारे में जांच कर रही थी। इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली की नाबालिक बालिका अपनी बडी बहन के घर ग्राम मुडपार मस्तूरी में देखी गई है। सूचना पाकर पुलिस मुखबिर के बताए अनुसार जगह ग्राम मुडपार में जाकर दबिश दी।पुलिस ने मौके से अपहरण हुए बालिका के संबंध में आसपास के ग्रामीणो से पूछताछ की। पुलिस को गांव में रहने वाले ग्रामीणों से पता चला की एक नाबालिक लडकी को दुर्गेश धीरज नाम का व्यक्ति अपने घर में रखा हुआ है। पुलिस फौरन दुर्गेश धीरज के घर में जाकर दबिश दी । तब पुलिस को नाबालिक बालिका दुर्गेश धीरज के साथ मिली । जिसे पुलिस ने बरामद कर बालिका के परिजनों को सूचित किया । पुलिस ने बालिका का महिला अधिकारी से ब्यान दर्ज कराया ।इसी बीच बालिका से पूछताछ में खुलासा हुआ कि बालिका को आरोपी
दुर्गेश धीरज
बहला फुसलाकर उंटी ले गया था और उसके साथ लगातार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार करता रहा। जिससे बालिका गर्भवती हो गई थी। गर्भवती होने की वजह से वह अपने गांव में रखा हुआ था पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अपराध कायम कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *