Blog

नाबालिक बालिका को हैदराबाद से आरोपी के कब्जे से किया बरामद

नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी करन राजपूत के कब्जे से बरामद किया

मुंगेली। पुलिस अधीक्षक ,भोजराज पटेल के निर्देशन ,ASP सुश्री नवनीत छाबडा महोदय SDOP व नवनीत पाटिल के द्वारा महिला संबंधी लंबित अपराधो तथा दस्तायाब गुम बालक/बालिकाओ के मामले मे लगातार प्रयास कर खोजबीन किया जा रहा है।इसी क्रम में एसपी के निर्देश के तहत पथरिया थाना मे दर्ज महिला संबंधी अपराधो मे विश्वनीय मुखबीर लगाकर लगातार प्रयास किया जा रहा था। पथरिया थाना के मामले मे प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था । जिसमें पीड़ित ने बताया कि उसको नाबालिक पुत्री बिना बताये घर से कही चली गई थी जिसके रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर अपहृत बालिका व अज्ञात आरोपी का लगातार पता तलास किया जा रहा था विवेचना दौरान सायबर सेल से तकनीकी साक्ष्य प्राप्त कर अपहृता को आरोपी करन राजपूत पिता रामचंद राजपूत उम्र 20 वर्ष साकिन सिलदहा थाना पथरिया जिला मुंगेली के कब्जे से नाबालिक बालिका को आर. के. नगर ग्राम रामेश्वरम संगरेडी हैदराबाद से बरामद किया गया जो आरोपी के द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर दैहिक शोषण करना पाया गया मामले में धारा 87,65 (1) बीएनएस एवं 4,6 पाक्सो एक्ट जोडी जाकर आज दिनाँक 22.03.2025 को आरोपी करन राजपूत को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया|
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सउनि. नरेश साहू, सउनि. पुहकल सिंह ठाकुर सायबर सेल प्र.आर. दयाल गवास्कर रवि जांगड़े,आर. राजू साहू, आर. गिरीराज ठाकुर, राम कश्यप, म.आर. सीनू सूर्यवंशी, का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *