Blog

नाबालिग को भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार,पुलिस ने गुजरात के बड़ोदरा से पकड़ा……

● *आरोपी को अपहरण और पोक्सो एक्ट में कोर्ट पेश कर भेजा गया जेल*….

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर नाबालिक बालिका को शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी युवक को कोतरारोड़ पुलिस द्वारा गुजरात के बड़ोदरा से हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया है । आरोपी को पुलिस ने अपहरण एवं पॉक्सो एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

     गुम बालिका के संबंध में 31 मार्च 2024 को बालिका के पिता द्वारा बालिका के गुम हो जाने के संबंध में थाना कोतरारोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराया गया, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 158/2024 धारा 363 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दौरान बालिका के बाल कल्याण समिति नासिक (महाराष्ट्र) में होने की जानकारी मिली, जहां से बालिका को रायगढ़ लाया गया । 08 अप्रैल 2024 को बालिका की दस्तयाबी की कार्यवाही कर कथन लिया गया जिसमें बालिका बताई कि उनके बस्ती में गार्ड का काम करने वाला युवक बबलू बंजारे किराया मकान लेकर रहता था जिससे बातचीत होती थी । 27 मार्च के सुबह बबलू द्वारा शादी कर पत्नी बनाकर रखने का विश्वास देकर अपने साथ ट्रेन में बिठाकर गुजरात ले जा रहा था । नासिक के पास ट्रेन में टीटी ने दोनों को रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया । बालिका को बाल कल्याण समिति में रखवाया गया, बबलू बंजारे गुजरात भाग गया । बालिका के कथन से नाबालिक को भगा ले जाने की पुष्टि पर कोतरारोड़ पुलिस द्वारा एसपी महोदय से अनुमति प्राप्त कर आरोपी बबलू बंजारे की पतासाजी के लिए गुजरात रवाना हुई । पुलिस ने आरोपी को गुजरात के बड़ोदरा में नवनिर्मित यूनिवर्सिटी में मजदूरी का काम करते पकड़ा जिसे अपरिक्षा में लेकर पूछताछ करने पर घटना स्वीकार किया । प्रकरण में धारा 366 (ए) आईपीसी और 12, 18 पॉक्सो एक्ट जोड़कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है ।

             पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन पर आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक श्रीनाथ त्रिपाठी, उप निरीक्षक जे. एक्का, आरक्षक राकेश नायक और प्रवीण राज की विशेष भूमिका रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *