नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने वाला गिरफ्तार

बिलासपुर । मुंगेली।
सिटी कोतवाली थाना में दो मामले में पुलिस ने नाबालिग को बरामद करने सफलता हासिल की है।पकड़े गए आरोपियों ने शादी का झांसा देकर नाबालिग का शोषण किया है।जिनके खिलाफ अपराध कायम किया गया है।
सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग लड़की को किसी ने बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। पुलिस की जांच के दौरान अपहृता को खुजहा निवासी दीपक खाण्डे के कब्जे से बरामद किया गया। पुलिस ने अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी से बयान दर्ज कराया ।जिसमे पीडिता ने अपने बयान में बतायी कि 2023 से अपहृता और आरोपी दीपक खाण्डे दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। पीड़िता अपने घर से बिना बताये बस स्टैण्ड मुंगेली गयी जहां दीपक खाण्डे पहले से मुंगेली बस स्टैण्ड में इंतजार कर रहा था।इसके बाद दोनों हैदराबाद जाने वाले बस में बैठकर दीपक खाण्डे के साथ हैदराबाद चले गये। हैदराबाद के एक मंदिर में दोनो ने जयमाला डालकर शादी कर लिया। फिर वह दोनों एक साथ पति पत्नी की तरह रहने लगे । इसी बीच उन्होने अनेक बार शारीरिक संबंध बनाये है। पीडिता के कथन के आधार पर पीडिता का मुलाहिजा कराया गया।डॉक्टर के परीक्षण बाद पाक्सो एक्ट जोड़ा गया और आरोपी को।गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है
इसी तरह एक अन्य मामले में पुलिस ने बताया कि पीड़ित थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी लड़की घर से बीना बताये कही चली गई है। रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की।इसी बीच पुलिस अपहृता की खोजबीन कर रही थी ।तभी पीड़िता परिजनो के साथ थाना आकर बताई कि वह अपने मर्जी से हरिद्वार चली गई थी।और वहीं जाकर रहने लगी थी। लेकिन जब उसे लगा कि घर जाना चाहिए तो वह वापस घर आ गई और इसकी सूचना परिजनों को दी।पीड़िता को बयान के लिए पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है।