Blog

नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना…हवस मिटाकर पीड़िता को सड़क पर छोड़कर भागा आरोपी

बिलासपुर – शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले नाबालिग के परिजनों ने 2 नवंबर से अपनी नाबालिग लड़की के लापता होने की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई थी जहां परिजनों की शिकायत के बाद सरकंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि नाबालिग लड़की के साथ बीते कुछ महीनो से बंधवा पारा निवासी विश्वजीत सिंह ठाकुर की बातचीत चल रही थी, वह लगातार फोन में रोजाना 1 से 2 घंटे बात करते थे जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक की खोजबीन शुरू की। पुलिस को पता चला की युवक ने दिनांक 02.11.2024 को फोन करके युवती को दैहानपारा बुलाया और अपने साथ अपने घर गीतांजली सिटी लेकर गया। जहां वह रात में अपने साथ रखा और पत्नि बनाकर रखने की बात कहते हुये 2-3 बार जबरन शारीरिक संबंध बनाया। जिसके बाद 3 नवंबर को युवती को वह मोटर सायकल मे बैठाकर बघवामंदिर के पास लाकर छोड़कर चला गया है। मामले में सरकंडा पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त मामले में प्रभारी सरकण्डा निरी. तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम ने आरोपी विश्वजीत सिंह ठाकुर उर्फ सिट्टू की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *