Blog

नाराज पटवारियों ने किया ऑनलाइन कार्य बंद

प्रदेश में 6000 से अधिक पटवारियों के हड़ताल से होंगे काम प्रभावित

लगातार मांग करने के बाद राज्य सरकार ने सिर्फ घोषणा किया लेकिन अमल नहीं

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 2005 से कृषकों आदि की सुविधा के लिए भुइयां सॉफ्टवेयर का डेवलप किया गया तथा 2016 से संपूर्ण रूप से राजस्व विभाग संबंधित कार्य पटवारी द्वारा भुइयां सॉफ्टवेयर में ही किए जा रहे हैं। जिसमें नामांतरण ,बटवारा किसी प्रकार से संबंधित राजस्व विभाग संबंधित कार्य इसी सॉफ्टवेयर में किए जाते हैं परंतु आज तक शासन द्वारा बार-बार घोषणा के बाद भी या पटवारी द्वारा हड़ताल किए जाने के बाद और शासन द्वारा आश्वासन मिलने के बाद भी पटवारियो को ऑनलाइन कार्य हेतु इंटरनेट भत्ता, लैपटॉप , प्रिंटर आदि किसी प्रकार की व्यवस्था शासन द्वारा नहीं की जा रही है । जिसे नाराज होकर पटवारीयो द्वारा आज से ऑनलाइन कार्य बंद करने का आह्वान किया है ।

प्रदेश के 6000 से अधिक पटवारी ऑनलाइन कार्य बंद करके करेंगे हड़ताल

प्रदेश के लगभग 6000 से अधिक पटवारी ऑनलाइन कार्य बंद कर देंगे इससे कृषको के या भूमिस्वामीयो आदि सभी के कार्य प्रभावित होंगे इसके अलावा शासन के राजस्व विभाग संबंधित कार्य नामांतरण ,बटवारा ,बटांकन ,धारा 115 से संबंधित अन्य सभी कार्य रुक जाएंगे राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रान्त अध्यक्ष भागवत कश्यप का कहना है कि जब तक शासन ऑनलाइन कार्य हेतु संसाधन उपलब्ध नहीं कर देते हैं तब तक सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार जारी रहेगा।

पटवारी खुद निजी संसाधनों लैपटॉप प्रिंटर आदि से शासन का कार्य कर रहे

परंतु 6000 पटवारी के लिए किसी प्रकार की कोई आर्थिक घोषणा लैपटॉप प्रिंटर आदि संसाधन हेतु नहीं की जा रही है जिससे पटवारियों का मनोबल गिरता है। उसके बाद भी वे अपने स्वयं के निजी संसाधनों लैपटॉप प्रिंटर आदि से शासन का कार्य कर रहे हैं।

पटवारियों ने कई बार हड़ताल किया जिसमें सिर्फ आश्वासन मिला

पटवारियों का कहना है कि जब भी पटवारी अपने हक के लिए लड़ाई लड़े है और मांग को राज्य सरकार के समक्ष रखे है तब सरकार ने पटवारियों की हड़ताल और जायज़ मांग को देखते हुए घोषणा की थी कि जल्द ही मांग पूरी होगा लेकिन आज तक पटवारियों की लंबित मांगो को पुरा नहीं किया गया है।इससे पटवारियों में राज्य सरकार के खिलाफ काफी नाराजगी है।

16 दिसंबर से लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल

पटवारियों का कहना है कि पटवारियों का हड़ताल 16 दिसंबर से शुरु हुआ है और ऑनलाइन काम बंद कर दिया गया है। यह हड़ताल तब तक जारी रहेगा जब तक मांग पूरी न हो जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *