नाली से लगा हुआ पाइप….लोगो को मिल रहा पीने के लिए गंदा पानी….सरपंच भी कर रहा नजर अंदाज…..

बिलासपुर जिले के ग्राम मस्तूरी के नागरिकों को मिल रहा है पीने के नाम पर गन्दा पानी..???
बिलासपुर/ बिलासपुर जिले के ग्राम मस्तूरी के नागरिकों को मिल रहा है पीने के नाम पर गन्दा पानी..???
आपको बता दे मल्हार रोड/कन्या शाला स्कूल रोड पर विस्तार पेयजल/पानी पाईप लाईन, वहाँ से गुजरी नली के अंदर सफाई के दौरान तोड़ दी (पाईप लाईन) गई है, तथा टूटी हुई लिकेज पानी पाईप लाईन नहर/नली के गंदे पानी में डूबी हुई तथा लिकेज है जिससे सभी कनेक्ट घरों में निश्चित ही गन्दा पानी जा रहा है जिसे विडियो में देखा जा सकता है..? पर बड़े आश्चर्य की बात है कि उक्त जानकारी के बाद भी स्थानीय पंचायत सरपंच/प्रशासन, PHE विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार का सुधार कार्य या मरम्मत अभी तक नहीं किया गया है..???
ग्रामीणों का कहना है की गंदा पानी पीने से न सिर्फ लोगो को बीमारी होने का खतरा बना हुआ है बल्कि जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई भी लड़ रहे है…जिसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है इसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है…..