Blog

नेत्रहीन बच्चों के बीच मनाया जन्म दिनसामाजिक कार्यों में युवाओं की भूमिका का दिया संदेश….

मनेन्द्रगढ़- अपनी खुशियां मनाने जरूरतमंदों के बीच पहुँच कर
यादगार पलों को और यादगार बनाने के लिए सबका अपना अपना अलग- अलग अंदाज है,इसी कड़ी में डूमर कछार नगर परिषद क्षेत्र के युवा सम्मान चौरसिया ने 31 अगस्त को अपने जन्म दिन के अवसर पर नेत्रहीन व विकलांग शिक्षण प्रशिक्षण विद्यालय (ब्लाइंड स्कूल) आमाखेरवा (मनेद्रगढ़) बच्चों के बीच पहुँचकर कुछ खाद्य सामग्री,फल,मिष्ठान एवं संथा में अध्ययन कर रहे बच्चों की आवश्कता अनुसार स्टेशनरी सामग्री वितरण कर भजन कीर्तन के वातावरण में अपना जन्मदिन मनाया।


19 वर्षीय सम्मान उर्फ हार्दिक चौरसिया बीटेक के छात्र हैं, युवा सम्मान में नेत्रहीन बच्चों के बीच जाकर अपना जन्मदिन मनाने का स्वयं ही निर्णय लेते हुए अपने अभिभावकों को बताया कि मुझे इस कार्य को करने में ज्यादा खुशी होगी और ऐसा करके मैं अपना जन्मदिन मनाना चाहता हूं,निश्चित रूप से आज के अत्याधुनिक युग में युवा आज के चकाचौन्ध भरी जिंदगी के दौर में कई अन्य गतिविधियों अपने रुचि रखता है,ऐसी स्थिति में जमीनी स्तर पर जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर अपनी खुशियों को साझा करना ,जन्मदिन मनाया जाना आज के युवाओं के लिए भी एक संदेश है कि जरूरतमंद लोगों के बीच पहुँचकर अपने खुशियों को एक उत्सव के रूप में मनाए ताकि उनको जो खुशियां मिले उन खुशियों को पाकर उनके जीवन की राह और आसान हो सके।
सम्मान चौरसिया नगर परिषद डूमर कछार पौराधार के अध्यक्ष एवं जिला योजना समिति अनूपपुर के सदस्य डॉ. सुनील चौरसिया व
शासकीय हाई स्कूल पौराधार में पदस्थ शिक्षिका हनी चौरसिया के ज्येष्ठ पुत्र है।


नेत्रहीन व विकलांग शिक्षण प्रशिक्षण विद्यालय (ब्लाइंड स्कूल) आमाखेरवा (मनेद्रगढ़) के स्टाफ,अध्यापक और संस्था में अध्यनरर्त्त बच्चों ने भी इस अवसर पर पहुंचे साथियों का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद व्यक्त व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *