पंजाबी संस्था का स्कूल शूज़ वितरण का अभियान जारी…छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक शाला के जरूरतमंद विद्यार्थी हुए लाभान्वित…
“हमारा संकल्प स्कूली बच्चों को हरसंभव मदद पहुंचाना…”
बिलासपुर / पंजाबी संस्था, बिलासपुर का जरूरतमंद स्कूली बच्चों के बीच चरण पादुका (स्कूल शूज) वितरण का अभियान जारी है . इस अभियान की चौथी कड़ी में गुरुवार को बिलासपुर के छत्तीसगढ़ स्कूल के सौ से भी अधिक जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को शूज बांटे गए . पंजाबी संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि की अगुआई में संस्था के सदस्यों ने अपने हाथों से प्रत्येक बच्चे को स्कूल शूज़ प्रदान किये . इसके पहले भी संस्था ने एक माह के भीतर माध्यमिक शाला- मंगला, सरस्वती शिशु मंदिर- विनोबा नगर और मिशन स्कूल- बृहस्पति बाज़ार में चरण पादुकाएं वितरित की हैं .
पंजाबी संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि ने कहा कि समाज में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के जरूरतमंद बच्चों के शैक्षणिक उत्थान के लिए ऋषि पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट के सौजन्य से पंजाबी संस्था लगातार जनसेवा का कार्य कर रही है .
उन्होंने कहा कि संस्था के इस अभियान का उद्देश्य समाज सेवा के साथ-साथ बच्चों के मन-मस्तिष्क से हीन भावना समाप्त कर उनमें समानता और आत्म सम्मान के भाव में वृद्धि करना है . उन्होंने बच्चों से कहा कि वे आगे बढ़ने के लिए अपना वर्तमान और अपना भरपूर बचपन जियें तथा अपने संस्कार और गौरवशाली संस्कृति को अक्षुण्ण बनाये रखें .
स्कूल शूज़ वितरण कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष डॉ राकेश सहगल ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं . जरुरत है, उन्हें सदैव खुश रखने की, उन्हें सक्षम बनाने की . हमारी कोशिश है कि बच्चों के चेहरे पर हर पल मुस्कान रहे ताकि वे मन लगाकर पढ़ाई कर सकें और आगे जाकर देश और समाज की उन्नति में अपना अमूल्य योगदान दे सकें . उन्होंने छत्तीसगढ़ स्कूल बिल्डिंग के बुनियादी ढांचे को लेकर चिंता व्यक्त की . उन्होंने शासन, प्रशासन व स्कूल प्रबंधन से उम्मीद जाहिर की कि बदली हुई परिस्थितियों में शाला का उचित विकास किया जायेगा तथा विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध होगा .
कार्यक्रम के आरम्भ में छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक शाला के प्राचार्य प्रशांत चिपड़े व शिक्षकों ने पंजाबी संस्था के पदाधिकारियों का स्वागत किया . बाद में संस्था के सदस्यों ने शाला के करीब सौ से अधिक छात्र-छात्राओं को उम्दा श्रेणी के स्कूल शूज़ वितरित किये . कार्यक्रम का ओजस्वी संचालन वरिष्ठ शिक्षक मधुरकांत शर्मा ने किया . धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका अंजलि शर्मा ने किया .
इस अवसर पर पंजाबी संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि, उपाध्यक्ष डॉ राकेश सहगल, महासचिव जगदीश दुआ, आजीवन सदस्य गिरीश आहूजा, कार्यकारिणी सदस्य आशीष दुआ, कार्यक्रम संचालक गौरव ऐरी, राजेश दुआ व अन्य उपस्थित थे .