पचपेड़ी तहसीलदार की छात्राओं को धमकी “एक बार लिख कर दूंगी तो जेल चले जाओगे”….देखिए VIDEO….

छत्तीसगढ़ में अधिकारियों की जुबान पर अब नहीं रहा कंट्रोल ?
बिलासपुर।छत्तीसगढ़ में इन दोनों अधिकारियों की जुबान पे कंट्रोल नहीं रहा है धरने पर बैठे छात्राओं से धमकी भरे लहजे में बात किया जाता है, पहले बिलासपुर शहर के सरकंडा में स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी में छात्रों ने फीस वृद्धि का विरोध किया तो उन्हें नायब तहसीलदार द्वारा उंगली टेढ़ा करने की धमकी दी गई और अब पचपेड़ी में छात्रों को एक बार लिख कर दूंगी तो जेल चले जाओ इस तरह की धमकी दी गई है। दरअसल पूरा मामला बिलासपुर से लगे पचपेड़ी का है जहां पचपेड़ी मस्तूरी मार्ग में छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम किया, हालांकि यह चक्का जाम सिर्फ आधे घंटे का ही था छात्रों ने हॉस्टल में साफ सफाई और खाने की समस्या को लेकर, पढ़ाई की समस्याओं को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया था।छात्राओं के चक्काजाम करने की जानकारी मिलते ही तहसीलदार माया अंचल लहरे मौके पर पहुंची। उन्होंने पहले छात्राओं की समस्याएं सुनी, फिर उन्हें चक्काजाम खत्म करने को लेकर समझाइश देने लगीं। लेकिन, छात्राएं उनके सामने जमकर नारेबाजी करने लगी, जिससे वो नाराज हो गईं और छात्राओं को जेल भेजने की धमकी देने लगी। धमकी भरे लहजे में कहां की “एक बार लिख के दूंगी तो जेल चले जाओगे”
अभी एक माह पूर्व ही बिलासपुर में सेंट्रल लाइब्रेरी में फीस वृद्धि का विरोध करने पर छात्रों को नायब तहसीलदार नेहा विश्वकर्मा द्वारा धमकी देते हुए उंगली टेढ़ा करना पड़ेगा जैसी बात कही गयी थी।उसके बाद भी उन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई कहीं बाकी अधिकारियों को भी दो इन्हीं सब बातों से बढ़ावा तो नहीं मिल रहा है…..