पति -पत्नी के बीच मामूली विवाद पर पत्नी की हत्या…..पति ने पत्नी की पीट पीट कर हत्या कर दी…..
थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार
राजनांदगांव / पति और पत्नी के बीच विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया की आक्रोशित पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली…..हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है…..आपको बता दे मेडिकल कालेज पेण्ड्री से प्राप्त तहर्रीर की जांच पर मृतिका पूर्णिमा पति सम्पत गणवीर उम्र 42 प्रभात नगर रायल कीट स्कूल के पास लालबाग थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव के वारिसान से पुछताछ एंव डाक्टर साहब द्वारा प्राप्त पीएम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी सम्पत गणवीर पिता स्व0 गुलाब राव गणवीर उम्र 44 वर्ष निवासी प्रभात नगर रायल कीट स्कूल के पास लालबाग थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव के विरूध अपराध धारा 103(1) BNS का पाये जाने से अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के मुखिया पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एंव अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदशन मे त्वरित कार्यवाही करने के निर्देशन पर थाना बसंतपुर प्रभारी सत्यनारायण देवांगन द्वारा टीम गठित कर आरोपी को तत्काल हीरासत मे लिया गया उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यनारायण देवागन ,ASI मनमोहन साहू ,प्रधान आरक्षक दीपक जायसवाल क्रमांक 991, आरक्षक 1527, ,एंव साइबर क्राईम प्रभारी विनय पम्मार व सायबर टीम की भूमिका सराहनीय रही