Blog
पिता ने अपनी मासूम बच्ची को पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट…..लात-घुसें, बेल्ट और डंडे से की जमकर पिटाई….

जांजगीर चांपा/ छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में एक पिता ने अपनी मासूम बच्ची को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं दूसरी बच्ची पिता की मार से गंभीर रूप से घायल है। आरोपी पिता ने बच्चियों की लात-घुसें, बेल्ट और डंडे से जमकर पिटाई की।
जानकारी के अनुसार खेल खेल में दो बच्चों के बीच खिलौने के लिए झगड़ा हो रहा था। पिता ने झगड़ते देख आग बबूला होकर दोनों बच्चों की पिटाई कर दी। लात घुसे, डंडा और बेल्ट से पिटाई करने से अलीषा परवीन 8 वर्षीय बालिका की मौके पर मौत हो गयी। एक बच्ची अलिना परवीन बुरी तरह घायल हो गयी ।जिसका बीडीएम अस्पताल चांपा में इलाज चल रहा है। घटना की सुचना के बाद आरोपी पिता को चांपा पुलिस हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।