Blog

पीएससी मुख्य परीक्षा होगी,जून के अंतिम सप्ताह में,5 संभाग मुख्यालयों में दो पालियों में होगी परीक्षा

पीएससी मुख्य परीक्षा का आयोजन 26 से 29 जून तक किया जाएगा। इसके लिए पांच संभाग मुख्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से 246 पदों के लिए राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-24 की लिखित परीक्षा 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। पांच संभाग मुख्यालयों में परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

मुख्य परीक्षा बिलासपुर के अलावा रायपुर, सरगुजा, दुर्ग, बस्तर में आयोजित होगी। 26 जून को भाषा व निबंध, 27 जून को जनरल स्टडीज – 1 व 2, 28 जून को जनरल स्टडीज 3 व 4 और 29 जून को जनरल स्टडीज- 5 का पेपर होगा।

दो पाली में पेपर:–

पेपर दो पालियों में होगा। पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा के प्रवेश पत्र परीक्षा के 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे।

राज्य सेवा परीक्षा – 2024 के तहत 246 पदों में भर्ती होगी। इसमें उप जिलाध्यक्ष के 7 पद, उप पुलिस अधीक्षक के 21, छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा अधिकारी के 7, जिला आबकारी अधिकारी के 2, सहायक संचालक वित्त विभाग के 3, सहायक संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 1, सहायक संचालक/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के 2, सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग के 7, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के 3, बाल विकास परियोजना अधिकारी के 6, छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी के 32, नायब तहसीलदार के 10, राज्य कर निरीक्षक के 37, आबकारी उप निरीक्षक के 90, उप पंजीयक के 6, सहकारी निरीक्षक/सहकारिता विस्तार अधिकारी के 5 और सहायक जेल अधीक्षक के 7 पद हैं।

लोक सेवा आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के लिए पृथक से प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जाएंगे। परीक्षा से 10 दिन पूर्व वेबसाइट में प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए जाएंगे। जिसे परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकते हैं। दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए सह लेखक की व्यवस्था आवेदन देने पर लोक सेवा आयोग करेगा। परीक्षार्थी चाहे तो खुद भी सह लेखक की व्यवस्था कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *