पीड़िता से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर / पीड़िता चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 05.02.2024 के सुबह 09:00 बजे इससे पूर्व ग्राम कंचनपुर निवासी हरप्यारे उर्फ़ प्यारेलाल मिरझा के द्वारा प्रार्थिया को आते जाते पीछा कर छेड़छाड़ किया है तथा शादी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दिया है । प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायमw कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। तथा पीड़िता का महिला अधिकारी के कथन उपरांत प्रकरण मे धारा 354 आईपीसी जोड़ी गई.मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों पुलिस अधीक्षक को दी गई. जिनके द्वारा तत्काल आरोपी को गिरप्तार करने की निर्देश दिये थे। के परिपालन मे त्वरित कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ) अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिद्धार्थ बघेल कोटाq के दिशानिर्देश में टीम गठित कर आरोपी
नाम आरोपी – हरप्यारे उर्फ़ प्यारेलाल मिरझा पिता मोतीलाल मिरझा उम्र 28 सा कंचनपुर चौकी बेलगहना थाना कोटा
की गिरप्तारी हेतु उनके सकुनत पर पतासाजी कर आरोपी घर मे दबिश देकर आरोपी हरप्यारे उर्फ़ प्यारेलाल पिता मोतीलाल उम्र 28 सा कंचनपुर चौकी बेलगहना को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया, जिसे विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी विवेक पाण्डेय प्रआर भुनेश्वर मरावी, आरक्षक गोविंदा जायसवाल, आरक्षक हेमंत चंद्राकर, कौशल बिंझवार की विशेष योगदान रहा।