Blog

पीली पट्टी में सिर्फ ड्राप एंड गो,परमानेंट पार्किंग नहीं

अब बेसमेंट को गोदाम और दुकान के लिए किराए पर देने वालों पर होगी कार्रवाई

बिलासपुर। बेसमेंट पार्किंग को भवन मालिको द्वारा दुकान और गोदाम के लिए किराए पर चढ़ाने और इसके कारण सड़को तक खड़ी बेतरतीब गाड़ियों ने शहर की यातायात व्यवस्था को चौपट कर दिया है। इसमें सबसे बड़ी समस्या कोचिंग क्लासेस और व्यवसायिक काम्प्लेक्स है।जहां पीली पट्टी का उपयोग परमानेंट पार्किंग के रूप में किया जा रहा है।अब कार्रवाई कर अवगत कराया जा रहा है कि पीली पट्टी स्थाई पार्किंग नही बल्कि ड्रॉप एंड गो के लिए है। व्यवसायिक काम्प्लेक्स और कोचिंग सेंटर के संचालको को इसके लिए हिदायत दी जा रही है।
गाड़ियों की पार्किंग सबसे बड़ी समस्या बनकर रह गई है।और दिनों दिन गहराती जा रही है। बड़े काम्प्लेक्स संचालको ने दिखावे के लिए बेसमेंट पार्किंग तो बनवा रखा है, पर पार्किंग को गोदाम के लिए या दुकाने बनाकर किराए पर चढ़ा दिया है, जिससे उनके काम्प्लेक्स में आने वाली गाड़ियां सड़को तक बेतरतीब खड़ी कर दी जा रही है। कोचिंग सेंटर के संचालक तो सड़को के भरोसे ही कोचिंग सेंटर संचालित कर रहे है। नतीजतन गाड़ियां सड़क तक बेतरतीब खड़ी रहती है जिसके कारण रोजाना जाम लग रहे लोगो को आवागमन में दिक्कत हो रही है।

अधिकतर जगहों पर पार्किंग की जगह में गोदाम और दुकान

शहर में ऐसे कई जगह है जहां पर पार्किंग वाले जगहों पर दुकान और गोदाम बनाकर रखा गया है।जिसके कारण वाहनों को सड़क पर या फिर घर के सामने ट्रैफिक जाम करके रखना पड़ता है।
जिन पर कार्रवाई नहीं होने से हौसले बुलंद हो चुके है।

निगम से पार्किंग का नक्शा पास करवाते है,और उपयोग गोदाम और दुकान के लिए करते है

ज्यादातर लोगों को देखा गया है कि नगर निगम से जब नक्शा पास करवाया जाता है तो उस समय पार्किंग का नक्शा बनाकर दिखाया जाता है।उसके बाद पार्किंग की जगह में ही दुकान और गोदाम बनाकर उपयोग किया जाता है जिसके कारण गाड़ियों की पार्किंग की समस्या होती है।

वर्जन
सड़क किनारे बनाई गई पीली पट्टी स्थाई पार्किंग नही बल्कि ड्रॉप ऐंड गो की सुविधा के लिए है। जहाँ- जहाँ दिक्कत है।काम्प्लेक्स और कोचिंग सेंटर संचालको को तलब कर समझाइस दी जा चुकी है कि वे अपने आगन्तुको के लिए पार्किंग की व्यवस्था बनाये ।पीली पट्टी वाले हिस्से को परमानेंट पार्किंग न समझे ये केवल ड्रॉप ऐंड गो की सुविधा के लिए दिया गया है। नियम का पालन न करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

रामगोपाल करियारे
ट्रैफिक एडिशनल एसपी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *