Blog

पुण्य श्लोका लोकमाता अहिल्या देवी होल्कर त्रिशती आयोजन……बिलासपुर जिला समिति का हुआ गठन…..धीरेंद्र दुबे को मिली जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी…..

बिलासपुर / पुण्य श्लोका लोकमाता अहिल्या देवी होल्कर त्रिशती आयोजन बिलासपुर जिला समिति का गठन धीरेंद्र दुबे को मिली जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी…..आपको बता दे
भारत ,भारत बना रहे इस हेतु अनगिनत हुतात्माओं ने अपना जीवन आहूत किया ,उनके जीवन का पुण्य स्मरण आज भी दिव्य प्रेरणा देता है ,इसी कड़ी में साहस ,निष्ठा , सत्य , न्याय ,देशधर्म ,राजधर्म , आदि पर अपने से देने वाली पुण्य श्लोका माता अहिल्या देवी होल्कर के जन्म की त्रिशताब्दी शुभअवसर आया है , हमारी वर्तमान पीढ़ी ऐसे पावन जीवन से प्रेरणा प्राप्त कर सकें इस हेतु वर्षभर विभिन्न छोटे बड़े कार्यक्रम बिलासपुर जिले में किया जाना है जिसके लिए बिलासपुर संभाग के मुंगेली ,गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला की बैठक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय बिलासपुर में की गई बिलासपुर जिला समिति का गठन की प्रक्रिया प्रान्त कार्यवाह चंद्रशेखर देवांगन , विभाग संघ चालक राजकुमार सचदेव , विभाग कार्यवाह गोवर्धन देवांगन ,जिला संघ चालक रामधन रजक , प्रदेश उपाध्यक्ष वंशगोपाल , प्रान्त शारिरिक प्रमुख विश्वास जलताड़े , पूर्व विभाग संघ चालक प्रदीप देशपांडे की उपस्थिति में जिला बिलासपुर आयोजन समिति का गठन किया गया जिसमें बिलासपुर जिलाध्यक्ष के लिए धीरेंद्र दुबे को जवाबदारी दी गयी ,धीरेंद्र दुबे ने बताया आगामी 21/9 /2024 दिन शनिवार शाम 5 बजे जिला बिलासपुर आयोजन समिति की बैठक तिलकनगर राममंदिर में की जाएगी जिसमें जिला समिति का विस्तार एवम कार्ययोजना तैयार कर कार्यसम्पादन करने पदाधिकारियों एवम समिति सदस्यों को जवाबदारी सौपी जाएगी , बैठक में तीनों जिले से पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *