पुरानी रंजिश के चलते किया था मारपीट….हत्या के प्रयास के फरार आरोपी पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार…..

घटना कारित कर हो गया था फरार
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा शरीर संबंधी अपराधो में फरार आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने को किया है निर्देशित
आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है
बिलासपुर / दिनांक 17/06/2024 को प्रार्थी रवि कैवर्त पिता उमेद राम कैवर्त उम्र 23 वर्ष निवासी निवासी मल्हार को पुरानी बात को लेकर थाना में रिपोर्ट किए हो कहकर आरोपी .सोमू कैवर्त ,उमेश उर्फ बुंदरु कैवर्त .प्रशांत कैवर्त सभी निवासी मल्हार द्वारा प्रार्थी को उसके पान ठेला में जाकर जान से मारने की नीयत से चाकू से जानलेवा हमला किया गया ।जिससे प्रार्थी को दाहिने बाजू ,गले और सीने में गंभीर चोट आई।उपरोक्त रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 2 आरोपी उमेश उर्फ बुंदरु ,प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया गया घटना का मुख्य आरोपी सोमू कैवर्त फरार हो कर गिरफ्तारी के डर से लुक छिप रहा था।
SP रजनेश सिंह के द्वारा फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।ASP अर्चना झा व DSP उदयन बेहार के मार्गदर्शन में फरार आरोपी सोमू कैवर्त को पुलिस सहायता के मल्हार प्रभारी उपनिरीक्षक भावेश शेन्डे व उनकी टीम द्वारा दिनांक 18/09/2024 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।