Blog
पुरानी रंजिश पर बेदम पिटाई..फिर अपहरण कर VIDEO किया वायरल….पुलिस कप्तान ने दिल्ली से कराया गिरफ्तार…निकाला चारो आरोपियों का जुलुस….आरोपी बोले,गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारी बाप है…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रामनगर चौकी में चार बदमाशों ने आपसी रंजिश पर एक युवक को बंधक बनाकर उसकी बेदम पिटाई की है।चारों आरोपियों ने युवक का अपहरण कर मंदिर हसौद ले जाकर पिटाई का वीडियो बनाकर वीडियो वायरल किया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों गिरफ्तार कर जुलूस निकाला। चारों आरोपियों को प्रिंस बागड़े, अंकुश और ललित कुर्रे समेत अनिल सिन्हा को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारी बाप है