Blog

पुलिस की गुंडागर्दी: युवक को लॉकअप में बेदम पीटा,परिजनों ने की न्याय की मांग

तारबाहर पुलिस के ऊपर परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

बिलासपुर । तारबहार थाना क्षेत्र में एक गंभीर घटना सामने आई है। पुलिस ने ऑटो में तोड़फोड़ करने वाले युवक के साथ लॉकअप में मारपीट की। पुलिस ने युवक को इतना मारा कि उसके शरीर पर निशान दिख रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार टिकरापारा निवासी अंकुश यादव दो दिनों पहले शराब भट्टी के पास नशे में धुत्त होकर ऑटो में तोड़फोड़ किया था।जिसके खिलाफ थाना में अपराध कायम है। यही कारण है कि पुलिस उसे गिरफ्तार करके थाना लाई और उसे कोर्ट में पेश किया लेकिन कोर्ट में समय बीत जाने के कारण कोर्ट ने उसे वापस भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आदतन बदमाश अंकुश के खिलाफ सिटी कोतवाली और तारबाहर थाना में।करीब 17 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है।

परिजनों ने लगाया आरोप

परिजनों का तारबाहर पुलिस पर आरोप है कि उसके साथ बेवजह मारपीट की गई है।
इतना ही नहीं अंकुश के परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
अंकुश के परिवार वालों ने नाराज होकर तारबाहर थाना का घेराव कर दिया और कार्यवाही की मांग करते हुए मारपीट करने वालों के खिलाफ एफआईआर की मांग की।

परिजनों ने बताया कि पुलिस झूठे मामले में फंसाया

परिजनों का आरोप है कि तारबाहर पुलिस ने अंकुश को बेवजह झूठे मामले में फंसा दिया है। और आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
यही कारण है कि परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए है।जबकि अंकुश के खिलाफ सिर्फ तोड़फोड़ के मामले दर्ज है।

अंकुश के भाई ने लगाया गंभीर आरोप

अंकुश के भाई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस वाले लगातार उनके ऊपर दबाव बना रहे थे कि अपने भाई को बुलाओ नहीं तो तुमको उठा लेंगे। इसके बाद पुलिस ने अंकुश के भाई को जबरदस्ती उठा कर कार्यवाही कर दी।

परिजनों ने बताया कि अंकुश को बहुत मारा गया

अंकुश के घर वालों ने बताया कि अंकुश को इतना मारा गया है कि उसके शरीर से खून निकल रहा था। अंकुश जो शर्ट पहनकर आया था, उसको बदल दिया गया है क्योंकि शर्ट में खून का दाग लगा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *