Blog

पुलिस लाइन में स्वास्थ्य सुरक्षा और मानव सेवा हुआ का अद्भुत संगम

चेतना” अभियान के अंतर्गत पुलिस परिवार के लिए विशाल स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर आयोजित

लगभग 400 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों व पुलिस परिवार स्वास्थ्य शिविर का लिया लाभ

बिलासपुर। पुलिस लाइन में ‘चेतना’ अभियान के अंतर्गत पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों के लिए एक भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन वंदे मातरम् मित्र मंडल छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा अपनी सेवा यात्रा के 200 सप्ताह पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया। इस शिविर में अपोलो हॉस्पिटल्स बिलासपुर ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम के साथ सक्रिय सहयोग दिया, जबकि आंखों की जांच की सुविधा टाइटन आई प्लस द्वारा प्रदान की गई।स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में आईजी डॉ. संजीव शुक्ला उपस्थित रहे।कुलपति डॉ ए डी एन बाजपेयी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में समाजसेवी प्रेम शंकर सिदार ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएसपी रजनेश सिंह ने की। इनके साथ ही अपोलो हॉस्पिटल्स के यूनिट हेड अर्नव एस. राहा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।


शिविर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों ने भाग लिया। हृदय, त्वचा, उदर, स्त्रीरोग, हड्डी, फिजियोथैरेपी, आहार एवं सामान्य रोगों से संबंधित जांचें की गईं। उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सकों में शामिल रहे। डॉ. एमपी. सामल, डॉ. रश्मि शर्मा , डॉ. आशीष जायसवाल एवं डॉ. संकेत ठाकरे, डॉ. आकाश गर्ग, डॉ. भव्या स्वर्णकार, डॉ. मंदार गोकाते, डॉ. विक्रम साहू और मुख्य डाइटीशियन वी. चम्पा मजूमदार भी मौजूद रही।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी हुए सम्मानित

कार्यक्रम के दूसरे चरण में, पुलिस लाइन स्थित चेतना हॉल में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों जिसमें आरआई भूपेंद्र कुमार गुप्ता ने चेतना अभियान के विभिन्न कार्यक्रमो मे उत्कृष्ट योगदान एवं कार्य में सीपत टीआई गोपाल सतपथी
थाने की शिकायतो एवं अपराध का बेहतर निराकरण, टीआई दामोदर मिश्रा
थाना/ कार्यालय शिकायत शाखा
प्राप्त शिकायतो का त्वरित निराकरण, उनि विष्णु यादव थाना कार्यालय सिविल लाइन एनडीपीएस के प्रकरणों के निराकरण मे उत्कृष्ट कार्य, एसआई अमृत लाल साहू, थाना/कार्यालय सिविल लाइन, वर्ष 2024 के लंबित एनडीपीएस एक्ट के अभियुक्त के विरुद्ध चलानी कार्यवाही कर सफ़ेमा से आरोपी की संपत्ति की खोज करना, एएसआई भुनेश राम साहू, थाना/कार्यालय तखतपुर
अपह्रत बालिकाओं के बरामदगी की गिरफ्तारी पुराने प्रकरणो का निरकरण, प्रधान आरक्षक. सत्यप्रकाश यादव
थाना/कार्यालय रतनपुर, थाना रतनपुर के चोरी के 6 प्रकरणो के माल मशरूका की जप्ती तथा आरोपी की गिरप्तारी, महिला आरक्षक रीना प्रधान थाना/कार्यालय तोरवा महिला एवं बाल अपराध सम्बन्धी प्रकरणो के निराकरण हेतु प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत सभी उपस्थितजनों के लिए सामूहिक दोपहर भोज की व्यवस्था की गई।

आयोजन की हुई सराहना

इस सफल आयोजन के लिए वंदे मातरम् मित्र मंडल बिलासपुर, अपोलो हॉस्पिटल्स, टाइटन आई प्लस तथा जिला पुलिस बल की पूरी टीम की सराहना की गई।
प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र जैन एवं प्रदेश महामंत्री जय सिंह चंदेल ने सभी अतिथियों, चिकित्सकों और सहभागी नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह आयोजन न केवल पुलिस परिवारों के स्वास्थ्य की चिंता का प्रमाण बना, बल्कि समाज और पुलिस के बीच सौहार्द्रपूर्ण संबंधों को और प्रगाढ़ करने वाला एक प्रेरणादायक प्रयास भी सिद्ध हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *