Blog

पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती, यदि खैरियत चाहती हो तो शिकायत मत करना, वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा,बीच सड़क पर रसूखदार युवको ने की गुंडागर्दी,लड़की की गाड़ी रोककर कार को तोड़ा फिर छेड़खानी की

अगर शिकायत की तो जान से मार दूँगा,तू जानती नहीं है मेरे को,कौन हूं मैं,

रसूखदार युवकों ने खाना खाने गई युवती का सरेराह हाथ पकड़ा,फिर रास्ते में रोककर गाड़ी को तोड़ा,बोले शिकायत हुई तो जान से मार देंगे

काली ढाबा में हमेशा होती है घटना, मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती है पुलिस

पुलिस की लापरवाही से फिर एक लड़की के साथ हुई हुज्जतबाजी

बिलासपुर। रसूखदार युवकों की इतनी हिम्मत बढ़ गई की काली ढाबा में भाई और दोस्तो के साथ खाना खाने गई युवती सरेराह छेड़खानी और गुंडागर्दी की शिकार हो गई। बदमाश युवकों ने सिर्फ हाथ पकड़ा बल्कि गाड़ी को तोड़ा और थाना जाने पर देख लेने की धमकी तक दी।

चकरभाठा पुलिस के अनुसार उस्लापुर स्थित शारदा विहार निवासी पीड़िता आयुषी पटेल ने रइसजादों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। आवेदिका ने बताया कि आपनी दोस्त प्रज्ञा साहू अभिनव पटेल, अजय सिंह ठाकुर, तरूण प्रजापति और गोविंद के साथ कार सेदो अक्टूबर की रात्रि करीब 11:30 सगे भाई अभिनव पटेल,साथी प्रज्ञा साहू तरूण प्रजापति, अजय सिंह, शुभम पाटनवार, गुरूप्रीत सिंह मुंजाल, अरविंद साहू के साथ चकरभाठा स्थित काली ढाबा मे खाना खाने गयी। हम सभी लोग गाडी CG 04 MB 3101 और CG 10 AD 2800 सफारी स्ट्रोम में काली ढाबा पहुंचे। गाड़ी से निकलने के बाद प्रज्ञा साहू के साथ सीधे वाशरूम गयी। इसी दौरान अंकित सिंह,दीप सलुजा और उसके मित्रों ने अश्लील कमेन्टस किया। आरोपियों ने हाथ पकड़ने की कोशिश की। आरोपियों की नीयत को देखकर प्रज्ञा भागकर सीधे मेरे भाई के पास पहुूंची। और मौके पर मौजूद साथियों को आरोपियों की हरकत के बारे में बताया।

प्रज्ञा की शिकायत पर भाई के साथ सभी दोस्त आरोपियों से बात करने गये। लेकिन आरोपी अंकित सिंह, दीप सनुजा और उनके साथियों ने मेरे मित्र और भाई के साथ गाली गलौच करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने मिलकर मारपीट भी किया। इसी दौरान उसने बीच बचाव का प्रयास किया। इसके बाद आरोपियों ने बेल्ट और हाथ पैर से मारना शुूर कर दिया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि डर कर हम लोग बिना खाना खाये अपनी गाड़ियों से घर लौटने लगे। आरोपियों ने पीछाकर CPI HOTEL के सामने हमारी गाड़ी को रोका। आरोपियों में से किसी ने पत्थर से हमला कर हमारी गाड़ी CG 10 AD 2800 सफारी का कांच तोड दिया। इसके बाद आरोपियों ने धमकी दिया कि पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। यदि खैरियत चाहो तो शिकायत नहीं करना। वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा।
अलग अलग धाराओं में अपराध दर्ज
आवेदिका की शिकायत पर पुलिस ने अंकित सिंह, दीप सलूजा समेत साथियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 74.,296,115(2),3519(2)351(2),324(4) और 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया है।

चाकूबाजी और लड़कियों को छेड़ने की घटना हुई आम

याद होगा की बीच में एक होटल में चाकूबाजी की घटना हुई थी वह मामला अभी थमा नहीं था की ढाबा में लडकी के साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी का मामला सामने आ गया। लड़को की हिम्मत बढ़ गई की बीच सड़क पर गाड़ी रोककर धमकी दी और गाड़ी को तोड़ा।

रसूखदारो का ढाबा में रहता है कब्जा

बता दे की देर रात तक खुलने वाले ढाबा और होटल में ज्यादातर रात को शराब के नशे में धुत्त होकर खाना खाने आते है। जिनको पैसों के साथ पावर और अपने रसूख होने का भयंकर घमंड रहता है। चूंकि रायपुर रोड का ढाबा और होटल देर रात तक खुलने के नाम से प्रसिद्ध है। इसलिए लोग खाना खाने जाते है।

विवादित है काली ढाबा,शराबियो का रहता है अड्डा,होता है देर रात तक जमावड़ा

सूत्र बता रहे है की रायपुर रोड स्थित काली ढाबा ठीक थाना के बगल से है। जो थाने के रहमो करम पर चलता है। अगर पुलिस थोड़ी सी कड़ाई करती तो इस तरह का हादसा नही होता। लेकिन बताते है की काली ढाबा से थाने में महीना पैसा जाता है जिसके कारण ढाबा को जल्दी बंद नही कराया जाता। यही कारण है की देर रात तक खुलने वाले ढाबा में असामाजिक तत्वों और शराबियो के अलावा शहर के गुंडे बदमाशो का जमावड़ा रहता है। जिसमे पुलिस भी कार्यवाही करने से बचती है।

पुलिस का खौफ रहता तो नही होती घटना,अभियान भी हो रहा फेल

इस तरह की घटनाओं को देखते हुए यह लग रहा है की पुलिस का अभियान फेल होते जा रहा है। जन जागरूकता पूरी तरह से फेल नजर आ रहा है। तभी तो सरेराह और भरे ढाबा में इस की हरकत करना शर्मनाक बात है। इस घटना को देखकर ऐसा लगा की अपराधियो में पुलिस का खौफ जरा भी नही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *