Blog
पूर्व मंत्री एवं खरसिया MLA उमेश नंद कुमार पटेल का दौरा कार्यक्रम….पहुँचेंगे कांग्रेस नेता महेश दुबे के घर….
बिलासपुर / पूर्व मंत्री खरसिया विधायक उमेश नंद कुमार पटेल का दौरा कार्यक्रम….आपको बता दे पूर्व मंत्री उमेश पटेल आज शाम ५ बजे खरसिया से बिलासपुर पहुँचेंगे,साथ ही हाल ही में कांग्रेस नेता महेश दुबे को हुए मातृ शोक पर उनके निवास जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे… शाम ६ बजे छत्तीसगढ़ भवन में कांग्रेसजनों से भेंट-मुलाक़ात के बाद सड़क मार्ग से रायपुर के लिये प्रस्थान करेंगे….