Blog
पेंड़ पर झूलती मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश…पुलिस जुटी शिनाख्त की कार्रवाई, आत्महत्या की आशंका

बिलासपुर – सकरी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति की फांसी से झूलती हुई लाश मिली है, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार सकरी थाना क्षेत्र के घुरू खार में शनिवार दोपहर ग्रामीणों ने खार में स्थित परसा पेड़ के ऊपर एक अज्ञात पुरुष जिसकी उम्र लगभग 35 – 40 साल के आसपास की होगी इसकी 4 से 5 दिन पुरानी लाश पेड़ के ऊपर लटक रही थी इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना सकरी थाना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना फॉरेंसिक टीम को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक और पुलिस टीम द्वारा अज्ञात व्यक्ति की पहचान हेतु जानकारी जुटाई जा रही है वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की असल वजह सामने आएगी। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेज आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।