प्रत्येक जिलों में शिवसेना छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस मनाया गया….
बिलासपुर / शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में प्रदेश के प्रत्येक जिलों में शिवसेना छत्तीसगढ़ की स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिला इकाई द्वारा शिवसेना छत्तीसगढ़ की 41 वा स्थापना दिवस मनाया गया।
विदित_ हो की 14 जुलाई को शिवसेना का 41वा स्थापना दिवस है इसके उपलक्ष्य में शिव सैनिकों द्वारा 13 जुलाई को स्वामी आत्मानंद स्कूल मुक्तिधाम चौक एवं शासकीय प्राथमिक शाला अमेरी में बच्चों को कॉपी, पेन, एवं स्कूली जूते का वितरण कर शिवसेना का स्थापना दिवस मनाया गया।
आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुनील कुमार झा प्रदेश महासचिव, नवीन यादव जिला प्रमुख, संतोष कौशल पूर्व जिला प्रमुख कमलेश गुप्ता नगर उप प्रमुख आशीष यादव नगर सचिव नीलमणि कौशिक तखतपुर विधानसभा प्रमुख, अशोक निषाद विधानसभा बिल्हा, श्यामू विश्वकर्मा वरिष्ठ शिव सैनिक, दिलीप देवांगन, अनिल कौशिक, द्वारिका वस्त्रकर, संगीता सोनी, रश्मि साहू, अशोक सोनी, रजनीश वर्मा, लोकेश्वर खरे, शुभम गुप्ता, आदि शिव सैनिक गण उपस्थित थे।