प्रदेश अध्यक्ष का बयान मांगे पूरी होने पर BJP पार्टी में परिवार सहित लेंगे सदस्यता….

प्रदेश पदाधिकारी सभी जिलों में बैठक लेकर कर्मचारीयों को कर रहे एक जूट ।
मांगे पूरी नहीं होने पर नगरी निकाय, और पंचायत चुनाव से पहले करेंगे आंदोलन l
BILASPUR/ प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 43301 कर्मचारी पिछले 14 वर्षों से स्कूलों में अंशकालीन सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं ।स्कूलों में केवल 2 घंटे कार्य निर्धारित है परंतु अलग-अलग पालियों में काम लिए जाने के कारण पूरा दिन स्कूलों में व्यतीत हो जाता है। काम के एवज में प्रतिमाह 3000 से 3300 मानदेय भुगतान किया जाता हैl जो कि इतने कम रुपए में इस महंगाई भरे दौर में परिवार का गुजारा नहीं हो पता हैं l
संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष खांडेकर के नेतृत्व में 26 अगस्त जिला गौरेला, पेड्रा, मरवाही, 29 अगस्त जिला जांजगीर-चांपा व शक्ति, 31 अगस्त को जिला कोरबा में बैठक आयोजित कर संगठन को एकजुट किया जा रहा हैl
तथा संगठन की मांगे नगरी निकाय, पंचायत चुनाव से पहले पूरी होने पर भारतीय जनता पार्टी में सदस्यता ग्रहण करने के संबंध में सभी जिलों में बैठकों का दौरा जारी है l साथ ही नगरी निकाय पंचायत चुनाव से पहले मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की रणनीति बनाई जा रही है ।
संघ की प्रमुख मांग – अंशकालिक को पूर्णकालिक करते हुए चपरासी की पदो में समायोजित किया जाए l