Blog

प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता, सचिव पर कार्रवाई

जांच में मिली लापरवाही, सचिव निलंबित,सहायक कर्मचारी और आवास मित्र को भी नोटिस

बिलासपुर । मस्तूरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बिटकुला में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत हितग्राहियों को प्रदत्त आवास निर्माण की राशि में गंभीर अनियमितता पाए जाने पर ग्राम पंचायत सचिव भूपेंद्र यादव को निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल के निर्देश पर यह कार्रवाई 18 जून को की गई। दिनांक 15 से 23 मई के बीच की गई जांच में यह पाया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि हितग्राहियों को नियमों के विरुद्ध वितरित की गई थी। सचिव भूपेंद्र यादव अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही तरीके से नहीं कर रहे थे, जिससे हितग्राहियों को नुकसान हुआ। इस आधार पर छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा नियम 1998 के तहत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसी प्रकरण में लापरवाही के चलते तकनीकी सहायक अनुराग राठौर और आवास मित्र नितेश साहू को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन कर्मचारियों पर प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों में लापरवाही और असावधानी बरतने का आरोप है। संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब कर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ग्राम पंचायत बिटकुला में अनियमितताओं की शिकायत के बाद जांच टीम गठित की गई थी। जांच में स्पष्ट रूप से पाया गया कि सचिव सहित अन्य कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध रही, जिससे शासन की योजना प्रभावित हुई। जिला पंचायत द्वारा इस पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई की गई है ताकि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न दोहराई जा सके।

वर्जन
जांच में मामला सही पाया गया है जिसके कारण कार्रवाई की गई है।आगे भी किसी की शिकायत मिली तो कार्रवाई जरूर होगी।

संदीप अग्रवाल
सीईओ जिला पंचायत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *