Blog

प्रबंधक पर लगा पैसा लेने का गंभीर आरोप…..किसानों ने कहा प्रति बोरी लेते है पैसा….तौल में धान भी ज्यादा लेकर करते है बेईमानी….इधर नोडल ऑफिसर ने कहा जहां करना है मेरी शिकायत कर दो…चाहो तो कलेक्टर को बता दो..मैं किसी से नहीं डरता….

.

ख़ासखबर छत्तीसगढ़ मुंगेली । मुंगेली जिले के कलेक्टर के लगातार दौरे के बाद भी जिले के नोडल अधिकारी और प्रबंधको की लापरवाही कम होने का नहीं ले रही है….यही कारण है की प्रबंधक धान खरीदी केंद्रो में बदमाशी करते है और किसानो का धान चोरी करते है….
जिसकी शिकायत फोन के माध्यम से नोडल अधिकारी और खाद्य अधिकारी से की जा चुकी है….इसके बाद भी दोनों जिम्मेदार अफसर किसी तरह की कोई कार्रवाई करने का नाम नहीं ले रहे है….
आपको बता दे मुंगेली जिले के लोरमी ब्लॉक अंतर्गत धान खरीदी केंद्र साल्हेघोरी में किसानों का आरोप है कि प्रबंधक(दिनेश साहू) द्वारा धान खरीदी के नाम पर प्रति बोरी तौल पर 5 रुपए अवैध रूप से लिया जा रहा है।

वहीं ख़रीदी में किसानों से प्रति बोरी 40 किलो धान की जगह 41.300 ग्राम तौला जा रहा है।ऐसा नहीं है कि धान खरीदी केंद्र का जिम्मदारों द्वारा निरीक्षण नहीं किया जा रहा, निरीक्षण भी किया जा रहा है बावजूद इसके प्रबंधक की मनमानी और किसानों की समस्या देखने और सुनने वाला कोई नहीं। निरीक्षण के नाम महज खानापूर्ति की जा रही है।

जिला नोडल अधिकारी को जब मीडिया नें किसानों की समस्या बतलाई तो उन्होंने बेबाकी से कह दिया कि अभी मैं वहीं से आ रहा हूँ ऐसा कुछ नहीं है फिर भी मैं आ रहा हूँ। लेकिन आए नहीं। हमनें फोन लगाया तो कहा कि ऐसा नहीं है, हमनें कलेक्टर से बात करनें की बात कही तो कहा कर लो कलेक्टर से बात!

मीडिया नें तत्काल राहुल देव कलेक्टर मुंगेली को भी धान खरीदी केंद्र में किसानों को हो रही समस्या वाट्सअप के माध्यम से भेज कर अवगत कराया।

मतलब साफ कि किसानों का धान नियम शर्तो से खरीदने की जिम्मेदारी जिन लोगों को दी गई है वे किसानों की समस्या हल करने की बजाय बढ़ा रहे हैं उन्हें किसानों की समस्या से कोई सरोकार है ना जिला के कलेक्टर का डर ऐसे में सवाल उठना स्वाभाविक है कि गरीब किसानों को लूटने वालों पर नकेल कौन कसेगा!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *