प्राची,आदित्य और विवान का हुआ राज्य स्तर शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में चयन
बिलासपुर / व्यायाम शिक्षक अरुण दुबे ने बताया कि संभाग स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता रग्बी,और वेटलिफ्टिंग खेल का आयोजन छत्तीसगढ़ स्कूल और राजेंद्र नगर स्कूल में आयोजित किया गया जिसमे अचीवर्स पब्लिक स्कूल गतौरी के खिलाड़ी प्राची ओगरे,आदित्य गुप्ता, दोनो ने रग्बी खेल में बिलासपुर जिले से प्रतिनिधित्व करते हुए अपने अपने वर्गो में शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया जिससे बालक और बालिका दोनो ही वर्गो में बिलासपुर का प्रथम स्थान रहा,बेहतर खेल प्रदर्शन कर दोनो ने अपने अपने समूह में अपना पक्ष मजबूत किया जिससे दोनो का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया,
वही वेटलिफ्टिंग में विवान यादव ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और अपने वजन समूह में स्नैच केटेगरी में 50 कि ग्राम तथा क्लीन एंड जर्क केटेगरी में 65 कि.ग्राम का भार उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और राज्य स्तर में अपना दावेदारी पक्का किया।
तीनो खिलाड़ियों के राज्य स्तर में चयन होने पर स्कूल की प्राचार्या प्रीति चौहान उपप्राचार्या मिंकु मिश्रा एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं देते हुए राज्य स्तर में भी अच्छे प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।