Blog

फ्लाई एश परिवहन भाड़ा बढ़ाने को लेकर छत्तीसगढ फ्लाई ऐश ट्रक ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सौपा ज्ञापन….कहा प्रतिस्पर्धा में उन्हें उठाना पड़ रहा नुकसान

बिलासपुर – एनटीपीसी सीपत से फ्लाई एश का परिवहन करने वाले छत्तीसगढ फ्लाई ऐश ट्रक ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने एनटीपीसी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपकर परिवहन भाड़ा में बढ़ोत्तरी की मांग की है। एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि मौजूदा परिवेश के वेंडर अत्यधिक प्रतिस्पर्धा की वजह से बहुत कम में टेडर ले रहे है जिसके वजह से वह अपना नुकसान ट्रासपोर्टरो के ऊपर डाल दिये है जिससे कि ट्रासपोर्टरों को व्यवसाय में बना रहना अत्यधिक कठिन हो गया है। पहले रेट 4.50 रुपये प्रति घन मीटर / प्रति किलोमीटर से अधिक था आज भाड़ा 03 रू . के आस – पास आ गया है, जिससे कि आज ट्रांसपोर्टर को भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है, यहाँ तक कि गाड़ियों की किस्त निकालने में परेशानी हो रही है । भारत सरकार की नवरत्न उपक्रम एनटीपीसी के साथ काम करने वाले ट्रासपोर्टर को विकट आर्थिक स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है, लिहाज़ा सभी ट्रांसपोर्टर्स ने इस विषय को बहुत संवेदनशील बताते हुए जल्द से जल्द परिवहन भाड़ा बढ़ाने की मांग करते हुए राहत देने की बात कही है। इस दौरान एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपकर वर्तमान परिस्थितियों से एनटीपीसी प्रबंधन को अवगत कराया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *