बच्चों के सामने शराबी मां की कर दी हत्या,फिर लाश छुपाने की थी तैयारी

बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के ग्राम मटियारी में शराब पीने के बाद खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस दौरान महिला के दो बच्चे भी घर पर ही थे। हत्या के बाद आरोपी पति लाश को छुपाने के फिराक में था। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।
सीपत क्षेत्र के ग्राम मटियारी में रहने वाली मुमताज शिकारी(36) चूड़ी बेचने का काम करती थी। शुक्रवार की शाम वह घर पर ही थी। शाम को उसने पति रामफल उर्फ नाना शिकारी के साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद पति-पत्नी के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद हो गया। इससे नाराज होकर रामफल ने अपनी पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। उसने लाठी से अपनी पत्नी पर हमला किया। इस बीच उसके बच्चों ने लाठी लूट ली। इसके बाद उसने टंगिया से मुमतात पर वार किया। इससे उसके सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी घर पर ही था। वह लाश छुपाने के फिराक में था। इससे पहले ही उसकी चार साल की बेटी ने घटना की जानकारी पड़ोसियों को दे दी। महिला की हत्या की जानकारी लगते ही मोहल्ले वाले उसके घर पहुंच गए। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस पर रात को ही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।
पति चूड़ी बेचने का करता था काम
आरोपी पति चूड़ी बेचने का काम करता था,को 6 अक्टूबर को आगरा चूड़ी लेने गया हुआ था कल वापस लौटा और अपने बेटी को बुलाने के लिए पत्नी को बोला तब दोनो में विवाद हुआ और आक्रोशित होकर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी
पति और पत्नी के दो शादी हुई थी
इस मामले की तह तक जाने के लिए जब जूझा गया तो पता चला की आरोपी पति की दो शादी हुई है और मृतिका की भी दो शादी हुई मतलब उसके दो पति है।
पत्नी थी शराब पीने की आदी
सूत्र बता रहे है की मृतिका शराब पीने की आदी थी जो सुबह से शराब पीकर नशे में धुत्त रहती थी। और किसी न किसी से विवाद करती थी। जिसके कारण पति और पत्नी में हमेशा इसी बात को लेकर विवाद भी होते रहता था।
चूड़ी बेचने का धंधा करके घर चलाने का करते थे काम
आरोपी पति चूड़ी बेचकर अपने घर को चलता था,और इसी कारण वह बाहर जाकर भी चूड़ी लेकर आता था।ताकि परिवार का पालन पोषण कर सके। लेकिन थोड़ी सी बात पर विवाद होने गुस्सा आ गया और पत्नी की जान ले ली।