Blog

बछिया को कुचलने वाले शेख शाहिद के खिलाफ हुआ FIR….बैल पर ब्लेड से हमला करने वाले के खिलाफ भी कंप्लेन दर्ज…दुर्ग में कुत्ते के पिल्ले से क्रूरता करने वाले के खिलाफ भी हुई शिकायत…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी बिलासपुर में एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में शेख शहीद नाम का व्यक्ति अपनी कार से सड़क पर एक बछिया को जानबूझकर कुचलते हुए नजर आ रहा था, इसकी पुष्टि इसलिए भी हो सकती है क्योंकि उसने एक बार कुचलना के बाद अपनी गाड़ी रिवर्स कर उस बछिया को फिर कुचला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। इसका वीडियो सोशल वीडियो में जमकर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद ही लोगों के अंदर आक्रोश दिखा और गौ रक्षक और एनिमल एक्टिविस्ट और पशुओं के बचाव का कार्य कार्य करने वाले लोग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे, बढ़-चढ़कर लोगों ने तारबहार थाने में अपनी मौजूदगी जताई और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया। बिलासपुर पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए त्वरित एफआईआर दर्ज किया। इसकी लिए सभी पशु प्रेमी, गौ रक्षकों ने बिलासपुर IG संजीव शुक्ला, SP रजनेश सिंह और बिलासपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया।

इसी तरह प्रदेश की राजधानी रायपुर में भी पशु क्रूरता का एक मामला सामने आया। यह मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है। यहां पर बजरंग सोना नाम के व्यक्ति पर आरोप है कि उसने एक बैल [पर धारदार ब्लेड से कई बार हमला किया, जिससे वह घायल हो गया मामला बुधवार का बताया जा रहा है। भारत साहू ने आरोपी के खिलाफ गुढ़ियारी थाना में मामला दर्ज कराया है। जिस पर रायपुर पुलिस ने भी देर न करते हुए पशु क्रूरता का मामला दर्ज कर लिया है।

इसी तरह रायपुर के पड़ोसी जिले दुर्ग के रिसाली में भी पशु क्रूरता का मामला सामने आया, जिसमें एक युवक द्वारा एक कुत्ते के बच्चे यानी की पिल्ले को बर्बरतापूर्वक मारते हुए युवक दिखाई देखा जा सकता है, इसके बाद आरोपी ने उस मासूम बेजुबान पिल्ले को कही फेंक दिया। जिसका वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है। आरोप है कि, इसके पहले भी आरोपी ने कई बार कुत्ते के बच्चों को ऐसे मारा है और रेलवे ट्रैक में बांध कर उन्हें मरने छोड़ देता है कई बार उन्हें वो जहर भी खिला देता है। इस मामले में भी पुलिस से लिखित शिकायत हुई है। घटना 22 जून की है। FIR करने का प्रयास जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *