बदमाशों ने वृद्धा को जान से मारने की दी धमकी
सिरगिट्टी पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, एसपी व कलेक्टर से लगाई गुहार
बिलासपुर। गांव के बदमाश युवकों ने 89 वर्षीय वृद्ध महिला के घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही कच्चे घर को खाली करने की चेतावनी दी है। परेशान महिला ने सिरगिट्टी थाना में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब उन्होंने एसपी व कलेक्टर से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है।
ग्राम धूमा निवासी जाम बाई पति स्व. साधराम सतनामी (89) तालाब किनारे खाली जमीन पर झोपड़ बनाकर सब्जी की खेती कर जीवन यापन करती है। जाम बाई का आरोप है कि 100 साल से भी ज्यादा समय से तालाब किनारे खाली जमीन पर झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ रहते आ रहे हैं। वहां सब्जी की खेती कर जीवन यापन कर रहे हैं। गांव के जीवन, बबलू व सरुद्दीन शराब के नशे में आए और गाली-गलौज करते हुए घर खाली करने व हत्या करने की धमकी दी है। युवकों ने पीड़िता के घर में तोड़फोड़ व हंगामा भी किया। महिला सिरगिट्टी थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसके बाद पीड़िता ने गुरुवार को एसपी रजनेश सिंह व कलेक्टर अवनीश शरण से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है। साथ ही बदमाश युवकों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
50 हजार रुपए सामाजिक हर्जाना लगाया
पीड़िता ने बताया कि तीनों युवक सतनामी समाज के हैं और समाज के प्रमुखों से मिलकर प्रतिबंध भी लगवा दिए हैं। समाज के कोई भी व्यक्ति सुख-दुख व बेटी-रोटी लेन नहीं करने के लिए मना किया गया है। इसके अलावा जबरदस्ती 50 हजार रुपए सामाजिक हर्जाना भी लगाया है।