Blog

बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था एवं खराब सड़क को दुरुस्त करने कलेक्टर एवं आयुक्त के अलावा यातायात प्रभारी को सौंपा ज्ञापन…..

बिलासपुर/ शिवसेना नगर इकाई (शिंदे गुट) बिलासपुर के द्वारा नगर के बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था एवं खराब सड़क को दुरुस्त करने जिलाधीश बिलासपुर, एवं नगर निगम आयुक्त बिलासपुर के अलावा यातायात प्रभारी बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा गया। आज दिनांक 10 जुलाई 2024 को शिवसेना जिला प्रमुख नवीन यादव के निर्देशानुसार बिलासपुर नगर इकाई द्वारा नगर उप प्रमुख कमलेश गुप्ता के नेतृत्व में निम्नलिखित समस्याओं पर ध्यान आकर्षण करते हुए जिलाधीश बिलासपुर, आयुक्त नगर पालिका निगम, एवं यातायात थाना प्रभारी बिलासपुर को ज्ञापन सौंपकर निम्नलिखित मांग की गई है। (1) बिलासपुर शहर में नगर के अंदर भारी वाहन एवं बस जैसे (राजधानी, जैस) किसी भी समय प्रवेश कर रहे हैं और इनके द्वारा रॉन्ग साइड में गाड़ियां चलाई जाती है जिसके कारण शहर के मुख्य चौक चौराहा खास कर तोरवा चौक से गांधी चौक एरिया काफी जाम हो जाता है जिस पर तत्काल रोक लगाई जाए एवं व्यवस्थित किया जाए।(2) शनिचरी बाजार में बिलासा चौक से मछली मार्केट तक ट्रैफिक जाम हो जाने के कारण डिवाइडर को तोड़ा गया था ताकि उस स्थान पर ट्रैफिक जाम ना हो परंतु तोड़े हुए डिवाइडर एवं सड़क के बीचो-बीच अघोषित रूप से पार्किंग बना दिया गया है इससे भी इस स्थान पर ट्रैफिक जाम हो जाता है

इसके कारण बाजार आने जाने वाले एवं उक्त रोड पर आवागमन करने वालों को परेशानी होती है जिसे तत्काल रोका जाए।(3) शनिचरी बाजार के मछली थोक व्यापारियों के द्वारा अपने गाड़ी को सड़क के बीचो-बीच लगाकर मछली बच्चे एवं मछली की बिक्री करते हैं जिससे उक्त स्थान पर ट्रैफिक जाम होता है और आवागमन में लोगों को परेशानी होती है जिसे तत्काल व्यवस्थित किया जाए। (4) बिलासा चौक शनिचरी से रपटा पुल में अघोषित रूप से सब्जी वाले, ठेला वाले, ठेला लगाकर व्यापार करते हैं जिसके कारण रपटा पुल में आने जाने के लिए बहुत कम स्थान बचता है जिससे रहगीरो को आने जाने से परेशानी होती है जिसे तत्काल व्यवस्थित किया जाए।(5) शहर के कई स्थानों पर रोड में बड़े ,छोटे ,गड्ढे ,हो गए हैं जो की बारिश के वजह से पानी भर जाने के कारण नहीं दिखते जिसके कारण वहां से आने जाने वाले कई स्थान पर कई लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं जिसके लिए शहर के सड़कों के उक्त गड्ढे को तत्काल भरा जाए। उक्त समस्त समस्याओं के के कारण आमजन को अपने गंतव्य स्थान आने-जाने में हमेशा देरी का सामना करना पड़ता है जिसको निजात दिलाने समस्त समस्याओं पर संज्ञान लेकर तत्काल निराकरण करने की मांग उपरोक्त अधिकारियों से शिवसेना नगर इकाई द्वारा की गई है

आज के ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से संतोष कौशल पूर्व जिला प्रमुख, यशवंत गोरखपुर पूर्व ( कामगार सेना )जिला प्रमुख , कमलेश गुप्ता नगर उप प्रमुख, आशीष यादव नगर सचिव, नीलमणि कौशिक तखतपुर विधानसभा प्रमुख, द्वारिका वस्त्रकार , दिलीप देवांगन, लोकेश्वर खरे, विनोद श्रीवास, जय खरे, उमेश साहू, श्यामू विश्वकर्मा वरिष्ठ शिव सैनिक, अशोक सोनी, निहाल सोनी, रजनीश वर्मा, शुभम गुप्ता आदि शिव सैनिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *