बम के मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
अंबिकापुर । शहर से लगे ग्राम भकुरा में बम के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है दरअसल सोमवार की देर शाम ग्राम भकुरा मेन रोड के किनारे जिंदा सिग्नल पैरा बम मिलने की सूचना ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को दी ,
जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया ,लिहाजा कोतवाली पुलिस की टीम इस बात की सूचना अपने आला अधिकारियों को देते हुए मौके के लिए बम स्कॉट के साथ रवाना हुई , मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने जंग लगे जिंदा सिग्नल पैरा बम का मुआयना कर सभी सुरक्षा मापदंडों के बीच बम को निष्क्रिय कर दिया है,
इधर पुलिस के आला अधिकारी बताते हैं कि इस बम का नाम सिग्नल पैरा बम है जिसका उपयोग सेना और सीआरपीएफ के जवान किसी प्रकार का सिग्नल देने के लिए या फिर रोशनी फैलाने के उद्देश्य से इस्तेमाल किया जाता है यह बम विस्फोटक नहीं होता है साथ ही जिस स्थान पर यह बम मिला है उस जगह से 500 मीटर दूर सीआरपीएफ का ट्रेनिंग कैंप भी है, फिलहाल यह बम यहां कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है।