बर्खास्त सरपंच पति और उपसरपंच के खिलाफ करोड़ों रूपयों के घोटाले का लगा आरोप,ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

बिलासपुर। मस्तूरी अन्तर्गत ग्राम सोन पंचायत के ग्रामीणों ने कलेक्टर को लिखित शिकायत कर बर्खास्त सरपंच पति और उपसरपंच के खिलाफ करोड़ों रूपयों के घोटाले का आरोप लगाया है।
सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा की घोटाला में रोजगार सहायक भी शमिल है। जिनके इशारे पर पूरे काम का फर्जीवाड़ा किया गया है। ग्रामीणों ने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा का अपराध दर्ज होने के बाद सरपंच को बर्खास्त कर दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास में गबन और कमीशनखोरी मामले में फरार सरपंच पति और सोन सरपंच के खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी है। गांव के कुछ पंच और गांव में रहने वालो ने कलेक्टर से लिखित शिकायत कर बोला कि सरपंच श्यामलता और पति अशोक कैवर्त ने शासन की योजनाओं का बिना क्रियान्यवयन किये करोड़ों रूपयों का बंदरबांट किया है। घोटाला में फर्जी उपसरपंच और रोजगार सहायक की भूमिका अहम् है।जिनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
सरपंच और सरपंच पति करवाया था ग्रामीणों की पिटाई
पंच धन सिंह कैवर्त सहित ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग पिछले साढे 4 साल से सरपंच और सरपंच पति की गुण्डागर्दी और अनियमितताओं का जमकर विरोध किया। इसके बाद सरपंच अपने गुंडों से कई बार मारपीट करवाकर पिटाई करवा दिया। जिसके कारण ग्रामीणों ने कई बार कई जगह घोटालों और गुंडागर्दी की शिकायत की। लेकिन किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते उनके हौसले बुलन्द हो गये।
सरपंच पति शिकायत वापस लेने दे रहा धमकी
ग्रामीणों ने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना में आनलाइन कमीशन लिया गया। पंचों और आवास योजना के हितग्राहियों को कोटवार और अन्य लोगों के माध्यम से जान से मारने की धमकी दे रहा है। लगातार दबाव बनाकर शिकायत वापस लेने को कहता है। जिसके कारण ग्रामीण परेशान और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।