Blog

बस और ट्रक में भिड़ंत….20 से अधिक यात्री हुए घायल….

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

बिलासपुर।तखतपुर।मुंगेली से बिलासपुर की ओर जारी रही यात्री बस क्रमांक सीजी 10 जी 0323 पथरिया मोड़ के पास सुबह9: 15 बजे सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो जाने से बस में सवार लगभग 20 लोग घायल हो गए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया।


घायलों‌ मे संतोष साहू पिता सुंदरलाल साहू उम्र 50 वर्ष निवासी मुंगेली, दुर्गा सप्रे पिता पिंटू सप्रे उम्र 4 वर्ष निवासी मुंगेली, नरेसिया सप्रे पति तीरथ राम सप्रे निवासी मुंगेली, झूल बाई पति प्रभु सप्रे उम्र 45 वर्ष निवासी मुंगेली, तोप सिंग पिता जगदीश सिंह उम्र 56 वर्ष निवासी सोढार , रजनी यादव पति रज्जू यादव उम्र 40 वर्ष निवासी सेतगंगा, सनत साहू पिता पुरुषोत्तम साहू उम्र 32 वर्ष निवासी दुल्लापुर, कुमारी यदु पिता राम प्रसाद ध्रुव उम्र 17 वर्ष निवासी लगहा मुंगेली, परेटन बाई पति राकेश मानिकपुरी उम्र 36 वर्ष निवासी फंदवानी , राकेश पिता अर्जुन दास उम्र 41 वर्ष निवासी फंदवानी , महावीर ध्रुव पिता बुधराम ध्रुव उम्र 39 वर्ष निवासी मुंगेली, महेंद्र वस्त्रकर पिता देवनारायण वस्त्रकर उम्र 34 वर्ष निवासी सीपत, मधुर वस्त्रकर पिता लक्ष्मण पुत्रकर निवासी सीपत है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *