बालिका से शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी पर सीपत पुलिस का प्रहार….आरोपी ने अपहृत बालिका को बहला फुसला कर ले गया था पुणे….
आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 ए वाई 6642 एचएफ डीलक्स
BILASPUR/ प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिक लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना सीपत में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले कि गंभीरता को देखते हुये SP रजनेश सिंह के द्वारा अपहृत बालिका की शीघ्र पतासाजी कर बरामद करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। तथा ASP ग्रामीण अर्चना झा तथा CSP सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पांडेय के नेतृत्व में टीम गठीत कर एवं सायबर सेल की मदद से प्रकरण के अपहृता एवं आरोपी का पता साजी किया गया। आरोपी रामकुमार कैवर्त के द्वारा अपहृता को शादी करने का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर अपने साथ बारामति पुणे महाराष्ट्र ले गया। सायबर सेल की मदद से थाना सीपत से प्र आर 11 प्रफुल्ल सिंह एवं आरक्षक 501 दुर्गेष कुमार यादव तथा परीजन के सहयोग द्वारा नाबालिक को दस्तयाब कर सीपत थाना बिलासपुर लाया गया। आरोपी द्वारा अपहृता को शादी करने का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर भगा कर अपने साथ ले जाकर शारीरिक शोषण करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि एवं पोक्सो की धारा 4, 6 जोडी गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेष पांडेय, सउनि षिव सिंह बक्साल , प्र आर 11 प्रफुल्ल सिंह , आरक्षक 501 दुर्गेष कुमार यादव, म आर 560 क्रंाति मरकाम का विशेष योगदान रहा।