बिलासपुर की अमृता को BSC में स्वर्ण,अश्विन कुमार को MSC में रजत पदक

– कृषि महाविद्यालय बिलासपुर की उपलब्धि
बिलासपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में आयोजित 10वें दीक्षांत समारोह में बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर की छात्रा अमृता मंडल को बीएससी (कृषि) की स्नातक उपाधि में दिव्यांग विद्यार्थियों के श्रेणी में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। अमृता ने स्नातक स्तर पर 87.3 प्रतिशत अंक अर्जित किए।

इसी समारोह में, गुगलावत अश्विन कुमार को एमएससी (सस्य विज्ञान/एग्रोनॉमी) में 85.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर रजत पदक प्रदान किया गया। दोनों विद्यार्थियों की इस उपलब्धि से महाविद्यालय में हर्ष का माहौल है।
राज्यपाल ने किया कृषि के महत्व पर जोर
दीक्षांत समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने कृषि क्षेत्र के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि “कृषि एक शानदार व्यवसाय है। कृषि स्नातक यदि ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर नई तकनीकों और अनुसंधान का सही उपयोग करें, तो वे देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।”
समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और कृषि मंत्री राम विचार नेताम भी उपस्थित रहे।
16 स्वर्ण, 18 रजत और 4 कांस्य पदक प्रदान किए गए
दीक्षांत समारोह के दौरान सत्र 2022-23 और 2023-24 के छात्रों को स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी की उपाधियाँ प्रदान की गईं। इस अवसर पर 16 स्वर्ण, 18 रजत और 4 कांस्य पदक मेधावी विद्यार्थियों को प्रदान किए गए।
इस गरिमामयी कार्यक्रम में कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, प्रबंध मंडल के सदस्य, प्राध्यापक, वैज्ञानिक, छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
अमृता और अश्विन को शुभकामनाएँ
अमृता मंडल और जी. अश्विन कुमार की इस सफलता पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एन.के. चौरे सहित समस्त प्राध्यापकों, वैज्ञानिकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अमृता और अश्विन ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और सहपाठियों को दिया है।